संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के एहतियात के बाद भी जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को शेखाना मोहल्ला का 16 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया। जिससे नालंदा में हड़कंप मच गया। नए मरीज ने प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी। रात्रि में 31 लोगों की रिपोर्ट आई। जिसमें एक पॉजीटिव मिला। नए मरीज के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 7 हो गई। जिसमें दो मरीज ठीक हो चुके हैं। 7 में 5 मरीज एक ही परिवार के हैं। नया मरीज खासगंज पॉजीटिव का भांजा बताया जा रहा है।

युवक अपने मामा के घर सौगात लाने गया था। उसी दौरान संक्रमण की चपेट में आया। शेखाना निवासी के संपर्क में आने वालों की तलाश तेज कर दी गई है। 43 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।शेखाना मुहल्ला को पहले से ही सील रखा गया है। 11 अप्रैल को खासगंज से कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद उसकी ट्रेवल हिस्ट्री ली गई तो पता चला कि वह दुबई से 21 मार्च को दिल्ली और 22 मार्च को पटना पहुंचा था। इसके बाद 2 अप्रैल तक पटना स्थित ससुराल में रहा। 3 अप्रैल को वह खासगंज अपने घर आया था।

इस मरीज से परिवार के अब तक 5 लोग संक्रमित हो गए हैं। जिसमें 4 बिहारशरीफ एवं एक पटना का है। शहर के खासगंज मोहल्ले से 11 अप्रैल को मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आकर 5 दिनों में परिवार के 6 सदस्य संक्रमण के शिकार हुए। जिसमें एक पटना निवासी मरीज के ससुर हैं। 15 अप्रैल को घर के ही तीन सदस्य पॉजीटिव पाए गए। एक दिन बाद पटना में ससुर व तीसरे दिन शेखाना निवासी भांजा पॉजीटिव मिला।

पॉजीटिव मरीज मिलने पर शेखाना में दोबारा की जा रही स्क्रीनिंग
पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद शेखाना में दोबारा स्क्रीनिंग की जा रही है। सीएस डॉ. राम सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को स्वास्थ्य टीम द्वारा स्क्रीनिंग कराया गया था। किसी में संक्रमण का लक्षण नहीं मिला था। इसके बाद भी पॉजीटिव रिपोर्ट आयी है। इस कारण दोबारा स्क्रीनिंग कराई जा रही है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
एसपी को फोन करने के बाद ही पुलिस पहुंची
सेविका ने बताया कि घटना की सूचना देने के लिए सबसे पहले उन्होंने थाना को फोन किया। जहां फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद एसपी से संपर्क करने पर उन्होंने एक नंबर दिया। उक्त नंबर पर फोन करने के बाद पुलिस आई। आश्चर्य यह है कि पुलिस ने बदमाश की तलाश करने का प्रयास नहीं किया। कहा फिर समस्या हो तो फोन करें।

49 लोगों का लिया सैम्पल: शेखाना में कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज के परिजन के अलावे आसपास के घरों के सदस्यों, साथ में खेलने वाले साथियों, उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। सीएस ने बताया कि मरीज की हिस्ट्री के अनुसार उसने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला था। इसके अलावा दुकान पर भी साथियों के साथ चाय पिया करता था। 49 लोगों का सैम्पल पटना भेजा गया है।

स्थानीय लोगों के विरोध पर भागा बदमाश
लगातार पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद भी वैश्विक महामारी की भयावह स्थिति को कुछ लोग समझ नहीं रहे हैं। आए दिन स्क्रीनिंग टीम पर हमला हो रहा है। ताजा घटना शनिवार को नगर थाना अंतर्गत कागजी मोहल्ला के रांची रोड में हुई। एक बदमाश ने स्क्रीनिंग कर रही आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को छुरा ले सड़क पर खदेड़ दिया। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर बदमाश भाग निकला। सेविका जेबा प्रवीण और सहायिका सुनीता देवी ने बताया कि स्क्रीनिंग करने के क्रम में एक युवक अचानक छुरा ले उनके सामने आ गया। बदमाश स्क्रीनिंग करने का विरोध करते हुए उनलोगों को छुरा का भय दिखाते हुए सड़क पर दौड़ाने लगा।
नहीं हुआ एक पर भी एफआईआर
तीन दिनों के दौरान अब तक 43 जगहों पर स्क्रीनिंग करने से मना करने के साथ, गाली-गलौज व मारपीट की घटना हो चुकी है। आश्चर्य तो यह है कि एक भी मामले में केस दर्ज नहीं हो सका है। पीएचसी के एमओआईसी डॉ. जहांगीर ने बताया कि अभी तक किसी पर एफआईआर नहीं किया गया है। जबकि विभागीय सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक दो स्वास्थ्य कर्मियों ने आवेदन भी दिया है। इसके बावजूद भी विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है।
अनुमंडल स्तर पर होगी सैम्पलिंग
कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे वृद्धि के कारण अब अनुमंडल स्तर पर सैम्पलिंग करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सदर अस्पताल सभागार में जिले के सभी लैब टेक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में पहुंचे विम्स के एक्सपर्ट ने सैंपलिंग के दाैरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। जिला एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ. मनोरंजन कुमार ने बताया कि अब अनुमंडल स्तर पर सैम्पल लिया जाएगा। इसके लिए सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में 6-6 एलटी का टीम बनाया गया है जो दो शिफ्ट में काम करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona positive found in Shekhana locality in its chain Khasganj, 5 of a family

Post a Comment