अद्भुत, अकल्पनीय। रात में घड़ी की छोटी सूई 9 पर और बड़ी सूई 12 पर जैसे ही पहुंची घरों में अंधेरा छा गया। लोग छत, दरवाजे पर निकल आए। किसी के हाथ में दीये तो किसी के हाथ में मोमबत्तियां तो किसी के हाथ में टार्च तो किसी के हाथ में मोबाइल की फ्लैश लाइट थी।
कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री के एकजुटता अभियान को लोगों ने दिल खोल कर समर्थन दिया। लग रहा था मानों दीपावाली मन रही हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की रात 9 बजे लोगों से घरों की बत्तियां गुल कर 9 मिनट से ज्यादा देर तक रोशनी करने की बात कही थी।
रविवार को एक भी पॉजिटिव नहीं मिला
बिहार के लिए रविवार काफी सुकून भरा दिन रहा। कुल 706 सैंपल की जांच हुई लेकिन एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। अभी तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 है। शुरू से अब तक कुल 2981 सैंपल जांचे गए, जिसमें से 2945 निगेटिव और 32 पॉजिटिव, 4 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق