बिहार में कोरोना से फिर आठ मरीजों ने जंग जीत ली है। इससे पहले 29 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हाे चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक प्रदेश में 37 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इस तरह प्रदेश में स्वस्थ्य हाेकर लाैटने वालाें का प्रतिशत 46 है। वहीं ठीक हाेने वालाें का राष्ट्रीय औसत 12.5 है। गुरुवार को एनएमसीएच में भर्ती इन आठ मरीजों काे अस्पताल प्रशासन ने घर के लिए रवाना किया है।

सीवान में दुबई से आए युवक ने परिवार में फैलाया कोरोना

अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह और नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जंग जीतने वाले मरीजों में सीवान के रघुनाथपुर के पंजीपुर गांव के छह लाेग शामिल हैं। सीवान के एक ही परिवार के लोग 21 मार्च को दुबई से आए एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे। युवक का उपचार अभी चल रहा है। गोपालगंज का युवक भी दुबई से लौटा था। डिंपल पति की वजह से संक्रमित हुई थी। पति अमित निजी नर्सिंग होम में काम करता था, वहीं वह संक्रमित हुआथा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीवान के एक ही परिवार के लोग 21 मार्च को दुबई से आए एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे।

Post a Comment