दिल्ली निजामुद्दीन से पहुंचे 85 लोगों में से 13 लोगों की जांच हुई। सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया। बाकी बचे 72 लोगों में लक्षण नहीं दिखा और वे हेल्दी पाए गए। निजामुद्दीन से लाैटे सभी लोग 20 दिन के समय को गुजार चुके हैं। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं। अभी तक जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है। लिहाजा अपना औरंगाबाद जिला ग्रीन जोन मे है। कोरोना से घबराइए मत। साहस से अपना बचाव कीजिए। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी गाइडलाइन को पालन करें। लॉक डाउन में रहें। बेवजह सड़क पर निकलने से बचें।
400 पीपीई कीट, 800 लीटर सेनेटाइजर व जांच के लिए कोरोना कीट भी मौजूद
कोरोना से जंग जारी है। लेकिन इस जंग में भरोसा रखिए। विश्वास से रहिए। हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा। अब स्वास्थ्य विभाग में संसाधनों का अभाव नहीं है। इन संसाधनों से हम ज्यादा दिन नहीं टीक सकते, लेकिन इतने भी कम नहीं कि हम कोरोना के सामने घूटने टेक देंगे। डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि 400 पीपीई कीट जिला स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद है। 800 लीटर हैंड सेनेटाइजर मौजूद है। 2500 सर्जिकल मास्क, 400 एन 95 मास्क व 4000 थ्री लेयर मास्क मौजूद है। इसके साथ-साथ 400 हेड कैप भी विभाग के पास मौजूद है। लेकिन थर्मल थर्मामीटर महज दो है। लेकिन इसकी कमी को दूर करने के लिए भी हम लगातार कोशिशें कर रहे हैं। इन संसाधनों के बदौलत हम कोरोना से कुछ दिनों तक लड़ सकते हैं।
गुरुवार को एक अधिकारी का लिया सैम्पल, 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट
पटना डीएम ने पत्रांक संख्या 110/ 15 अप्रैल 2020 एक पत्र जारी करते हुए औरंगाबाद डीएम को बताया कि 22 मार्च यानी 25 दिन पहले आपके यहां के एक कंपनी के अधिकारी दिल्ली से पटना विमान में लौटे थे। उस विमान में कोरोना का एक संक्रमित मरीज था। लेकिन वह ठीक हो चुका है। पत्र में उक्त कंपनी के अधिकारी के नाम व पता का जिक्र है। इधर वे कंपनी के अधिकारी 25 दिन से हेल्दी लाइफ जी रहे थे। लेकिन वे अपने घरों में सेल्फ आइसोलेटेड थे। पत्र के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने मेडिकल टीम को निर्देश दिया कि उनका स्वास्थ्य जांच कर सैम्पल लिया जाए। मेडिकल टीम वहां पहुंची और उनका चेकअप किया। मेडिकल टीम ने चेकअप के दौरान कोई भी लक्षण उनमें नहीं पाया। उक्त अधिकारी बिल्कुल फीट व स्वस्थ्य थे। लेकिन जांच के लिए उनका सैम्पल लिया गया। जांच सैम्पल गुरूवार को पटना भेज दिया गया है। 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट आ जाएगा।
20 अप्रैल के बाद मिल सकती है थोड़ी ढील, लॉकडाउन रहेगा जारी
औरंगाबाद जिला अभी तक ग्रीन जोन में है। अभी तक यहां कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। लिहाजा 20 अप्रैल के बाद जिले में लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। कई क्षेत्रों में थोड़ी-थोड़ी छूट व काम करने की इजाजत दी जा सकती है। लेकिन सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाएगा। हालांकि लॉक डाउन में किसी तरह का कोई रूकावट नहीं होगा। अगले तीन मई तक लॉक डाउन जारी रहेगा। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि औरंगाबाद ग्रीन जोन में है। अभी तक हमलोगों ने कोरोना को औरंगाबाद में सटने नहीं दिया है। यही जज्बा और हौंसला लोगों ने लॉक डाउन तक जारी रखा तो औरंगाबाद कोरोना के खिलाफ जंग में जीत दर्ज कर इतिहास लिख देगा। इस जंग में घरों में कैद लोग, सड़कों पर ड्यूटी करने वाले सिपाही, अधिकारी, डॉक्टर्स, बेहतर सेवा देने वाले समाजसेवी व मीडिया लोग इतिहास में याद किए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment