जम्होर था ना के दुधैला गांव व रतनौल गांव के बीच पुरानी रंजिश में धनंजय की हत्या चाकू गोदकर की गई थी। इस मामले में 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसमें से पांच आरोपियों को पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जम्होर थाना क्षेत्र के रतनौल गांव निवासी मनीष कुमार, उसका पिता टूल यादव, रवि कुमार, यमुना यादव व शांतिपुर गांव निवासी अंशु कुमार शामिल है।

इस मामले में मृतक के भाई विशाल कुमार के बयान पर जम्होर थाना में कांड संख्या 23/20 दर्ज कराया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि धनंजय गेहूं पिसाने अपने गांव से बाहर गया था। जहां आरोपियों के साथ उसका विवाद हो गया। वहां पर मामला सलट गया। जिसके बाद मृतक अपने घर पर आ गया। फिर वह अपने घर से खेत पर गया। जहां उसकी मां चना काट रही थी। इसकी जानकारी लगते ही आरोपी प्राण कुमार अन्य सहयोगियों के साथ वहां पहुंचकर उसपर हमला बोल दिया।

उसे चाकू से गोदकर घायल कर दिया। वहीं उसके भाई व भगीना को भी जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान धनंजय की मौत सदर अस्पताल में हो गई। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी बचे 9 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dhananjay was killed in old enmity, 14 nominated, 5 arrested

Post a Comment