एलडीएम ने की अपील, पैसे लेने के लिए एटीएम का उपयोग करें

काेराेना काे लेकर शुक्रवार से जिले के जनधन खाताधारकों के अकाउंट में 500 रुपए की सहायता राशि आनी शुरू हो गई। ये राशि तीन माह तक अाएगी। शुक्रवार को क़रीब एक लाख जनधन खातों में राशि ट्रांसफर हुई। यह राशि 9 अप्रैल तक खाते के लास्ट डिजिट के हिसाब से जाती रहेगी। केंद्र सरकार के इस मदद का लाभ जिले के करीब 8.30 लाख जनधन खाताधारकों को मिलेगा। अग्रणी बैंक प्रबंधक मोना कुमारी ने तमाम खाताधारकों से निवेदन किया कि वे इस राशि को निकालने के लिए ब्रांच न जाएं। नजदीक के एटीएम या सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) में जाकर नगद पा सकते हैं।

बैंकों में भीड़ का अंदेशा, ये सावधानियां बरतें

प्रधानमंत्री जन-धन खातों में दी जाने वाली अनुग्रहित राशि को खातों में डलना शुरू हो गया है। राशि को निकालने के लिए जिले की विभिन्न ब्रांचों में भीड़ हो सकती है। बैंकों व एटीएम पर पुलिसकर्मी बढ़ाए गए हैं।

जानिए, लॉकडाउन के बीच बैंक से कैसे प्राप्त करेंगे भुगतान, सोशल डिस्टेंसिंग भी है जरूरी

{बैंकों में जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।

{बैंककर्मियों से निर्धारित दूरी बनाएं रखें।

{बैंकों में सैनिटाइजर की व्यवस्था है, हाथों को अच्छी तरह से सेनेटाइज्ड करके ही बैंकों में प्रवेश करें।

{मास्क अनिवार्य तौर पर पहन के आएं।

5.

4.

3.

2.

1.

एेसे खाते में पहुंचेगा पैसा


जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है उन खातों में 2 अप्रैल को राशि अा गयी।

जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है उनके खातों में शुक्रवार काे पैसा अाया। भुगतान 4 अप्रैल को होगा।

जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है उन खातों में सरकार 4 अप्रैल को राशि जमा करवाएगी, खाताधारक को भुगतान 7 अप्रैल को होगा।

जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है उन खातों में सरकार 5 अप्रैल को राशि जमा करवाएगी, खाताधारक को भुगतान 8 अप्रैल को होगा।

जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9
है उन खातों में सरकार 6 अप्रैल को राशि जमा करवाएगी, खाताधारक को भुगतान 9 अप्रैल को होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment