पीएम मोदी द्वारा रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद कर मोमबत्ती, दीया व टॉर्च जलाने की अपील के बाद बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्रीराम सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे लाइट बंद रखें, लेकिन घरों के उपकरण को चालू रखें। उन्होंने बताया कि अगर सभी उपकरण भी बंद हो जाएंगे ताे पावर सिस्टम असंतुलित हो जाएगा और बिजली ट्रिप करने लगेगी। लिहाजा घर के लाइट बंद कर दें, लेकिन घरों के पंखे, फ्रीज, एसी, मोटर सहित अन्य उपकरण को चलाने से परहेज न करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - electricity company appeals keep the lights off but no equipment

Post a Comment