![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/15_1587411339.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/15_1587411339.jpg)
अधिकारिक तौर पर शहर में कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है। वैसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है जो दूसरे प्रदेशों से आए थे। अब तक जो भी नतीजे सामने आए हैं उसके मुताबिक शहर सुरक्षित है।
अनुमंडल प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। लॉकडाउन का कड़ाई से प्रशासन द्वारा पालन कराए जाने के बीच काम धंधे से बेरोजगार हो चुके परिवारों के समक्ष भूख से निपटने के लिए सामुदायिक सहयोग से नगर परिषद का कम्युनिटी सेंटर काम कर रहा है। वहीं अपने-अपने इलाकों में सामाजिक कार्यकर्ता सुबह और शाम के भोजन का प्रबंधवंचितों के लिए कर रहे हैं। डालमियानगर में पार्षद रितेश कुमार के नेतृत्व में उनके सहयोगी पिछले 17 दिनों से घर घर जाकर खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं और अब तक इनके हौसलों में कोई कमी नहीं आई है।
यहां बनाए गए भोजन व्यवस्था केंद्र से प्रतिदिन 300 से 400 लोगों को पैकेट बंद खाना पहुंचाया जाता है।यहां कम्युनिटी किचन की शुरुआत 5 अप्रैल को हुई थी। डालमियानगर क्षेत्र के विभिन्न क्वार्टरों, कॉलोनी, दलित बस्ती से लेकर रेलवे स्टेशन तक युवाओं की टोली अलग-अलग खाने के पैकेट लेकर निकल पड़ती है। इसके अलावा विभिन्न संगठनों के लोग लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर-घर जाकर भोजन के पैकेट दे रहे हैं।
स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का सतत पालन
भोजन कम्युनिटी सेंटर के रितेश ने बताया कि खाना बनाने के उपरांत टीम के सदस्य अपने-अपने निर्धारित जरूरतमंदों के क्वार्टरों की ओर भोजन कराने निकल पड़ते हैं। इस दौरान स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का सतत पालन होता है। इस टीम में वीनू जेम्स, मनोज यादव, सुनील सिंह, सौरव श्रीवास्तव, सुनील उपाध्याय, उदय पांडेय, वीरेंद्र ठाकुर, चंदन दास, अमर यादव, संजय चंद्रा, संजय सोनी, मनोज कुमार सहित कई युवाओं की टीम दिन रात काम कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment