![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/16_1587411616.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/16_1587411616.jpg)
लॉकडाउन को लेकर सड़क पर पुलिस सख्ती दिखा रही है। बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। तो वहीं सब्जी बाजार व बैंकों में लगने वाली भीड़ काे नियंत्रित करने व उनके बीच सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में स्काउट गाइड व एनसीसी कैडेट अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इन कोरोना योद्धाओं के कारण अब तक औरंगाबाद जिला कोरोनामुक्त है। जिले के सभी प्रखंडों में सुबह से लेकर देर रात तक सड़कों पर निगरानी की जा रही है। ताकि लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो। इसके साथ साथ बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। वाहन जांच अभियान चलाकर जुर्माना की वसूली भी की जा रही है। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी दीपक बरनवाल स्वंय इसकी निगरानी कर रहे हैं।
एनसीसी कैडेट्स भी बने कोरोना योद्धा
कोरोना के खिलाफ जंग में एनसीसी कैडेट भी कोरोना योद्धा बनकर मैदान में उतरे हैं इन योद्धाओं ने जिला मुख्यालय में जिम्मा संभाल लिया है। फिलहाल उन्हें दुकानों व सब्जी विक्रेताओं के पास बाजार में शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराते देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस इस यूनिट से यातायात नियंत्रण व जागरुकता अभियान व क्वारंटाइन रखे लोगों की व्यवस्था में सहयोग ले सकती है। (कोविड 19) नागरिक और पुलिस प्रशासन ने सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स की सेवाओं के लिए हामी भरी थी। स्वयं एनसीसी आगे आई है। कुछ कैडेट्स ने सेवा भी शुरू कर दी है। एनसीसी के कमांडेंट कर्नल एक सिन्हा ने बताया कि शहर के गांधी मैदान में सबजी बाजार में सुबह व शाम एनसीसी कैडेटों को लोगो के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन कराने को लेकर लगाया गया है।
स्काउट गाइड भी सोशल डिस्टेंस पालन कराने में निभा रहे अपनी सहभागिता
डीएम के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के बैंक व ग्राहक सेवा केन्द्र में स्काउट गाइड को प्रतिनियुक्त किया गया है।जिनके द्वारा बैंकों में पहुंचे ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है। इसका असर भी उन बैंकों व ग्राहक सेवा केन्द्रों में देखने को मिला। जहां लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वे लोग जागरूक भी करते दिखे। जिला संगठन आयुक्त श्री निवास कुमार ने बताया कि इस विपदा के समय में स्काडट गाइड परिवार पूरी तत्परता के साथ जिला प्रशासन के साथ खड़ा है। जिन स्काउट गाइडों को लगाया गया है। वे बैंक व ग्राहक सेवा केन्द्र में पहुंचने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करा रहे हें। कई जगहों पर घेरा भी बनाया गया है। ताकि लोग इसमें खड़ा रहकर अपनी बारीका इंतेजार करें। यदि लोग इसका पालन करेंगे तो कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होगा। पूरे जिल में 150 से ज्यादा स्काडट गाइडों को लगाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment