लॉकडाउन खुलने के बाद भागलपुर होकर किऊल से साहिबगंज जाने वाली ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है। शनिवार को पहली बार इस रेल सेक्शन पर ईएमयू का ट्रायल लिया गया।

मालदा से ट्रायल ट्रेन शनिवार शाम खुली और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए साहिबगंज पहुंची। रविवार सुबह भागलपुर आएगी फिर यहां से धनौरी होकर किऊल तक जाएगी। इसके सफल ट्रॉयल पर रेलवे के तमाम अधिकारियों की नजर है। दरअसल, इस सेक्शन पर विद्युतीकरण पूरा होने के बाद ईएमयू का परिचालन की मांग जोरों से चल रही थी। लेकिन, ट्रॉयल और फिजबलिटी रिपोर्ट के कारण इसका परिचालन शुरू नहीं हो सका। अब परिचालन होने की उम्मीद दिखने लगी है। इसके चलने से न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि पैसेंजर ट्रेनों की अपेक्षा ज्यादा रफ्तार भी रहेगी। ईएमयू का रैक दूसरे ट्रेनों से अलग रहता है। इसके कोच की सीढि़यां अलग होती है। कोच की चौड़ाई भी ज्यादा होती है। रूट व्यस्त होने के कारण इसका ट्रॉयल नहीं हो रहा था, लॉकडाउन में ट्रेनों का परिचालन बंद है। ऐसे में रेलवे ट्रॉयल कर रहा है।

मालदा से ईएमयू का ट्रायल शुरू करते इंजीनियर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - after the lockdown preparations to run emu till kiul sahibganj trial has started

Post a Comment