लॉक डाउन के कारण छुट्टी पर गए कई पुलिसकर्मी फंस गए हैं। अावागमन का साधन बंद हो जाने से ये पुलिसवाले अपनी ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर पाए हैं। पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है कि लॉक डाउन में फंसे पुलिसवाले अपने गृह जिले या थाने में जाकर योगदान देंगे, उस जिले के पुलिस कप्तान उनसे ड्यूटी ले सकें। जिले के करीब 150 पुलिसवाले जहां-फंसे हुए हैं, जबकि छुट्टी में घर अाए बाहर के जिले के करीब 60 से अधिक पुलिसवाले भागलपुर में फंसे हुए हैं। भागलपुर में फंसे पुलिसवालों में कईयों ने अपने घर का थाना छोड़ कर ससुराल के थाने में योगदान करने की अनुमति मांगी है। लोदीपुर निवासी एक पुलिसकर्मी राज्य के किसी जिले में तैनात है अौर वह छुट्टी पर घर अाया है। उसका ससुराल में कहलगांव में है। उस पुलिसवाले ने अधिकारी से अनुरोध किया है कि उसे लोदीपुर थाने में नहीं, ससुराल का थाना कहलगांव में योगदान करने की अनुमति दी जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment