लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर पुलिस द्वारा सख्ती किये जाने के बावजूद कई जगहों पर अभी भी लोग नहीं मान रहे हैं। पुलिस डांट डपट, चालान से लेकर उठक बैठक करा रही है फिर भी लोग बेमतलब सड़क पर घुम रहे हैं। सब्जी और किराना आदि की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। रविवार को भी डोर टू डोर सर्वे का काम जारी रहा। लॉक डाउन से परेशान जरूरतमंदों के बीच सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा राहत पहुंचाने का काम लगातार जारी है।
लॉकडाउन में भी खेला जा रहा है क्रिकेट मैच
कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिये देश में संपूर्ण लॉकडाउन है। पुलिस-प्रशासन का सारा ध्यान बाजार क्षेत्र साधने में लगा है। जबकि थाना रोड के डाकबंगला परिसर, नियामतपुर के खंधे और चंडी रोड में सामान्य दिनों की तरह क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। यही नहीं हरनौत हाई स्कूल के मैदान, नियामतपुर में सुबह-शाम नशेड़ियों का जमावड़ा भी लगता है। नशे के लत लोगों का कहना है कि नशा करने वालों को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता है। आलम यह है कि बाजार के एक कथित समाजसेवी दिनभर में दो-तीन बार भरा थैला लेकर निकलते हैं। लौटने पर थैला बांधकर लपेटे रहते हैं। जानकार बताते हैं कि बाजार में इसी तरह शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। हालांकि डा. राजीव रंजन सिन्हा ने नशा करने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होने की बात को अफवाह मात्र बताया है। सीओ अखिलेश चौधरी ने कहा कि जहां से भी सूचना मिलती है उसे प्राथमिकता से निपटाया जाता है। लॉकडाउन में इस तरह के मामले सही पाये जाने पर कड़ीकार्रवाई होगी।
नगरनौसा:कम्युनिटी किचन से गरीबों को कराया जा रहा भोजन
प्रखंड के भुतहाखार पंचायत के मुखिया ममता देवी द्वारा कम्युनिटी किचन की शुरूआत कर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है। रविवार की शाम भी गरीबों को भोजन कराया गया। इस मौके पर विजय सिंह, संजय प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद, जदयू नेता कौशलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
चंडी:1 लाख 44 हजार लोगों का किया गया सर्वे
प्रखंड क्षेत्र के 24 हजार 500 घर का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। अभी तक बाहर से आये लोग में किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। हेल्थ मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि सर्वे के लिए 78 टीम का गठन किया गया है। 27 सुपरवाइजर के जिम्मे सर्वे का कार्य सौंपा गया है। टीम घर घर जाकर सर्वे कर रही है। सर्वे का कार्य 16 अप्रैल से शुरू हुआ है जिसे पांच दिन में पूरा करना है। आशा, आंगनबाड़ी सेविका सर्वे का काम कर रही है। अब तक 24 हज़ार 5 सौ घर के 1 लाख 44 हज़ार लोगों का सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है।
राजगीर: फल और सब्जी दुकान दूसरेजगह होंगे शिफ्ट
लॉक डाउन का उल्लंघन कर कुछ दुकानदारों द्वारा सोमवार को दुकान खोल दिया गया। सूचना पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की तो खुली दुकानें बंद हो गयी। खासकर मुख्य बाजार एवं बस स्टैंड में राशन, फल एवं सब्जी दुकानों में काफी भीड़ को देखते हुए प्रशास द्वारा सब्जी एवं फल दुकान को दूसरे जगह शिफ्ट करने की पहल की जा रही है। सीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंस को देखते हुए सब्जी एवं फल दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक पर भी कार्रवाई की जा रही है। बेवजह घुमने वाले दोपहिया वाहन को जब्त किया जा रहा है। बैंक प्रबंधक को भी बैंक में सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आदेश दिया गया है।
नूरसराय:जरूरतमंदों को कराया भोजन : प्रखंड झामा डीह के जरूरतमंद महादलित परिवारों को कोरोना हेल्पिंग टीम द्वारा भोजन कराया गया। टीम के युवाओं ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में कोई भूखा नहीं रहे यही टीम का मुख्य उद्देश्य है। टीम के युवाओं ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए साबुन पानी से हर एक एक घंटे पर अच्छी तरह धोने को कहा।
डॉक्टर के पुत्र के आने की सूचना पर पीएचसी में हड़कंप
कतरीसराय:स्थनीय पीएचसी में उस समय हड़कंप मच गया जब पदस्थापित डाक्टर व कर्मियां को पता चला कि कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर का पुत्र रविवार को यहां आया था। इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल मे सभी कर्मचारी बाहर निकल गये और इलाज करने से इंकार कर दिया। डा. शुभेंदु शेखर ने बताया कि सोमवार को उनके पुत्र के आने की जानकारी मिली थी। वह यूनिसेफ में कार्यरत है। रविवार को यहां आये थे और कुछ जरूरी काम निपटाकर वापस लौट गये थे। उनके आने की सूचना मिलने से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है। पीएचसी में पदस्थापित कर्मियों ने अस्पताल को सेनेटाइज कर सभी कर्मचारियों की जांच कराने की मांग की है। जिला से जांच टीम भेजने के आश्वासन के बाद सभी कर्मी शांत हुए। खबर लिखे जाने तक जांच टीम नहीं पहुंच सकी थी। कर्मचारी टीम के आने का इंतजार कर रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment