कार के कवर से पीपीई बनाने वाली मेडिकल काॅलेज अस्पताल के गायनी विभाग की डाॅक्टर गीता रानी ने अब काेराेना के संक्रमण से बचने के लिए फेस और हेड कवर बनाया है। इसका उपयाेग दुकानदार, पुलिसकर्मी और ऐसे लाेग कर सकते हैं जाे अपने काम के दाैरान कई लाेगाें के संपर्क में आते हैं। यह घर में उपलब्ध सामान से ही खुद बनाया जा सकता है, जाे चेहरे के साथ-साथ पूरे सिर काे भी कवर करता है।

उन्हाेंने अभी चार हेड कवर बनाया है, जिसे वह खुद, उनके पति रेडियाेलाॅजिस्ट डाॅ. सचिन कुमार व बच्चे उपयाेग में ला रहे हैं। उनके इस आइडिया काे शहर के डाॅक्टराें ने भी सराहा है। कार के कवर से पीपीई बनाने की प्रशंसा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन भी कर चुके हैं। डाॅ. गीता रानी ने खुद के बनवाए पीपीई काे पहनकर ऑपरेशन भी किया था। वह लाेगाें से छाता लेकर चलने की अपील भी कर रही हैं ताकि साेशल डिस्टेंसिंग का पालन हाे।

बातचीत के दाैरान दूसरे के मुंह से निकले ड्राॅपलेट को शरीर में जाने से रोकेगा
डाॅ. गीता रानी बताया कि काेराेना अभी तुरंत खत्म हाेनेवाला नहीं है औरइंसानी गतिविधियाें काे बहुत अधिक दिनाें तक राेक कर नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में डेड कवर लाेगाें के लिए फायदेमंद हाेगा। राशन दुकानदार, डेयरी, फल दुकानदार, पुलिसकर्मी और अस्पतालाें में काम करनेवाले हर कर्मचारी व डाॅक्टर के लिए यह जरूरी है। बातचीत के दाैरान भी मुंह से निकलनेवाला ड्राॅपलेट आंख औरकान के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाता है। इसलिए इस वायरस काे राेकने के लिए इस तरह का हेड कवर जरूरी है। इसे घर में तैयार कर सकते हैं।
ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक में अगरबत्ती से छेद कर बनाया कवर
डाॅ. गीता रानी ने बताया कि बच्चाें के स्कूल में प्राेजेक्ट वर्क के लिए ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक मिलता है। उसे अगरबत्ती से एक-एक सेंटीमीटर की दूरी पर छाेटे-छाेटे छेद कर कपड़े के कैप में अंदर से सुई धागा से सिल देना है। हरे रंग के कपड़े से बने कैप का इस्तेमाल सर्जन ऑपरेशन के दाैरान करते हैं। सामान्य व्यक्ति अपनी पसंद के कपड़े के कैप में ऐसा कर सकते हैं। किसी अन्य ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक का भी उपयाेग इसमें कर सकते हैं। लेकिन इसे स्टेप्ल नहीं करना है। इसे धाेकर दाेबारा उपयाेग भी कर सकते हैं। इधर, हीलिंग टच हाॅस्पिटल ने प्लास्टिक हेड कवर का इस्तेमाल शुरू भी हाे गया है। डाॅ. प्रतिभा सिंह व उनके सभी कर्मचारी इसे प्राेटेक्शन किट के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After PPE, Dr. Geeta Rani made head cover at home, this will prevent Karana's infection

Post a Comment