भारत सहित विश्व के अन्य देश कोरोना से त्रस्त है। वहीं भारतीय रेलवे लॉकडाउन में रेलकर्मी यात्री को छोड़ गुड्स ट्रेनों के परिचालन में दिनरात लगे हैं। अदृश्य दुश्मन से लोगों को मात देने में लगे हैं। इसी कड़ी में गया जंक्शन पर कार्यरत लोको पायलट ने कविता लिखी है। जिसकी चर्चा दिन दयाल उपाध्याय रेलमंडल में हो रही है। लोको पायलट रमेश प्रसाद की कविता कौन कहता वसुंधरा शूर-वीरों से खाली है?…बिना अस्त्र-शस्त्र वाले इस रण में, स्वयं को विजयी बनाना है। …संकट में है आज देश, हमें इससे त्राण दिलाना है … । ओजपूर्ण कविता से रेलकर्मियों के हौसले की चर्चा कर कोरोना जैसे अदृश्य दुश्मन से जीतने की बात कही है। गया जंक्शन पर कार्यरत रेलकर्मी व डीआरएम ने भी लोको पायलट के कविता को सराहा है।

लोको पायलट रमेश प्रसाद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaya News - it is to make oneself victorious without weapons

Post a Comment