मारवाड़ी सम्मेलन ने बांटे खाद्य सामग्री के पैकेट
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से पिछले चार दिनों से लगातार भागलपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है। संरक्षक पूर्व मेयर दीपक भुवानिया के देखरेख में यह कार्य किया जा रहा है। नया बाजार हिन्दुस्तान क्लब के आसपास, गंगा किनारे रहने वाले मछुआरों, दियारा और वार्ड 19 में लहेरीटोला, पासवान टोला सहित शहरी क्षेत्रों में करीब 115 खाद्यान्न पैकटों का वितरण किया गया है। अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष शिव अग्रवाल, महामंत्री अनिल खेतान, संरक्षक प्रभात केजरीवाल, श्रवण बाजोरिया, ओम प्रकाश कनोडिया, अरुण झुनझुनवाला, कन्हैया सरावगी, रवि खेतान, पप्पू साह, संजय साह आदि योगदान दे रहे हैं। भाजपा नेत्री डॉ. प्रीति शेखर ने पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने आवास पर जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया। जिला भारत स्काउट-गाइड मंगलवार से लाॅकडाउन खत्म हाेने तक गरीबों और असहाय के बीच भोजन की व्यवस्था करेगा। शुरुअात मंगलवार काे सुबह नाै बजे से बूढ़ानाथ से होगी। संस्था के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सर्राफ, विद्या झा, डाॅ. कुमारी आशा, सचिव प्रवीण कुमार झा, संगठन आयुक्त बिपिन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार रॉय, ट्रैफिक डीएसपी अारके झा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा आदि सहयाेग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त सत्यम वेव के डायरेक्टर राकेश कुमार भी योगदान देंगे। युवा एकता सामाजिक संगठन के सदस्यों की ओर से सोमवार को भीखनपुर गुमटी नंबर 2 एवं इशाकचक के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब रिक्शा चालक, ठेला चालकों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष संगीता तिवारी के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण बूढ़ानाथ में किया गया। मौके पर अनुराधा खेतान, विष्णु खेतान आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य मनीष कुमार द्वारा बूढ़ानाथ, खलिफाबाग, कोतवाली, स्टेशन चौक, भीखनपुर आदि जगहों पर मास्क व खाने-पीने की चीजें दी गईं। गोशाला प्रबंधन कमेटी भाेजन का पैकेट भी बांट रही है। गोशाला के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि सिकंदरपुर पानी टंकी के निकट यूपी के रामपुर के 14 व्यक्ति को खाना खिलाया। लहेरीटोला स्थित रवि टेंट हाउस की ओर सोमवार को राशन वितरण किया गया। रोटरी विक्रमशिला एवं राेटरी विक्रमशिला पिंक ने खीरीबांध के सकरुल्लाचक में 55-60 जरुरतमंद को सूखी खाद्य सामग्री बांटी। मौके पर क्लब की अध्यक्ष किरण गाेस्वामी रवि सिंह, प्रवीण सिंह कुशवाहा, चन्दना चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।
डिप्टी मेयर के सामूहिक रसोई में मजदूराें काे मिला भाेजन
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के अावास के पास सामूहिक रसाेई में साेमवार काे भी जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूराें व उनके परिवार के सदस्याें काे भाेजन कराया गया। दूसरी अाेर वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि बेला की अाेर से चिन्हित परिवाराें काे घर पर राशन उपलब्ध कराया गया।
अपने आवास के पास मजदूरों भोजन कराते डिप्टी मेयर राजेश वर्मा।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए रिक्शा, ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूरों व पीड़ित अन्य लोगों की खाने-पीने की जरूरतों की पूर्ति के लिए शहर के लोग, राजनीतिक व सामाजिक संस्थाएं खुलकर सामने आई हैं। सभी अपने-अपने स्तर पर उनके रहने, भोजन, राशन आदि की व्यवस्थाओं में जुटे हैं। यह भी कोशिश कर रहे हैं कि कोई भूखा न रह जाए।
प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से खाद्यान्न का वितरण करते लोग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से पिछले चार दिनों से लगातार भागलपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है। संरक्षक पूर्व मेयर दीपक भुवानिया के देखरेख में यह कार्य किया जा रहा है। नया बाजार हिन्दुस्तान क्लब के आसपास, गंगा किनारे रहने वाले मछुआरों, दियारा और वार्ड 19 में लहेरीटोला, पासवान टोला सहित शहरी क्षेत्रों में करीब 115 खाद्यान्न पैकटों का वितरण किया गया है। अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष शिव अग्रवाल, महामंत्री अनिल खेतान, संरक्षक प्रभात केजरीवाल, श्रवण बाजोरिया, ओम प्रकाश कनोडिया, अरुण झुनझुनवाला, कन्हैया सरावगी, रवि खेतान, पप्पू साह, संजय साह आदि योगदान दे रहे हैं। भाजपा नेत्री डॉ. प्रीति शेखर ने पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने आवास पर जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया। जिला भारत स्काउट-गाइड मंगलवार से लाॅकडाउन खत्म हाेने तक गरीबों और असहाय के बीच भोजन की व्यवस्था करेगा। शुरुअात मंगलवार काे सुबह नाै बजे से बूढ़ानाथ से होगी। संस्था के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सर्राफ, विद्या झा, डाॅ. कुमारी आशा, सचिव प्रवीण कुमार झा, संगठन आयुक्त बिपिन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार रॉय, ट्रैफिक डीएसपी अारके झा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा आदि सहयाेग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त सत्यम वेव के डायरेक्टर राकेश कुमार भी योगदान देंगे। युवा एकता सामाजिक संगठन के सदस्यों की ओर से सोमवार को भीखनपुर गुमटी नंबर 2 एवं इशाकचक के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब रिक्शा चालक, ठेला चालकों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष संगीता तिवारी के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण बूढ़ानाथ में किया गया। मौके पर अनुराधा खेतान, विष्णु खेतान आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य मनीष कुमार द्वारा बूढ़ानाथ, खलिफाबाग, कोतवाली, स्टेशन चौक, भीखनपुर आदि जगहों पर मास्क व खाने-पीने की चीजें दी गईं। गोशाला प्रबंधन कमेटी भाेजन का पैकेट भी बांट रही है। गोशाला के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि सिकंदरपुर पानी टंकी के निकट यूपी के रामपुर के 14 व्यक्ति को खाना खिलाया। लहेरीटोला स्थित रवि टेंट हाउस की ओर सोमवार को राशन वितरण किया गया। रोटरी विक्रमशिला एवं राेटरी विक्रमशिला पिंक ने खीरीबांध के सकरुल्लाचक में 55-60 जरुरतमंद को सूखी खाद्य सामग्री बांटी। मौके पर क्लब की अध्यक्ष किरण गाेस्वामी रवि सिंह, प्रवीण सिंह कुशवाहा, चन्दना चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।
डिप्टी मेयर के सामूहिक रसोई में मजदूराें काे मिला भाेजन
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के अावास के पास सामूहिक रसाेई में साेमवार काे भी जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूराें व उनके परिवार के सदस्याें काे भाेजन कराया गया। दूसरी अाेर वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि बेला की अाेर से चिन्हित परिवाराें काे घर पर राशन उपलब्ध कराया गया।
अपने आवास के पास मजदूरों भोजन कराते डिप्टी मेयर राजेश वर्मा।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए रिक्शा, ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूरों व पीड़ित अन्य लोगों की खाने-पीने की जरूरतों की पूर्ति के लिए शहर के लोग, राजनीतिक व सामाजिक संस्थाएं खुलकर सामने आई हैं। सभी अपने-अपने स्तर पर उनके रहने, भोजन, राशन आदि की व्यवस्थाओं में जुटे हैं। यह भी कोशिश कर रहे हैं कि कोई भूखा न रह जाए।
प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से खाद्यान्न का वितरण करते लोग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment