दाउदनगर शहर के पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब के पास रेड क्रॉस सोसाइटी उपशाखा दाउदनगर के सौजन्य से खोले गए निशुल्क भोजनालय में दूसरे दिन भी सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम व रेड क्रॉस सोसाइटी उपशाखा दाउदनगर के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा समेत अन्य लोगों ने जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया। हैंड्स ऑफ डॉ प्रकाश चंद्रा के सदस्य गोविंदा राज, सिक्कु राय, साहिल सोनी, शुभम साहू ,राजू साहू ,अमित कुमार गुप्ता, बासुदेव सिंह, राजू कुमार रवि वत्सल आदि सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुय सभी को एक-एक मीटर के अंतराल पर बने गोल घेरे में पंक्ति बद्ध कराया और जरूरतमंदों को भोजन लेने में सहयोग किया।

बताया गया कि इस निशुल्क भोजनालय के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आनंद प्रकाश,शिक्षाविद अनिल कुमार मंडल, रेड क्रॉस के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नवयुवक दुर्गा क्लब पान तांती समाज के कोषाध्यक्ष संदीप कुमार तांती, जदयू नगर अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत कुमार तांती,चिंटू मिश्रा मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hundreds of people served food for the poor in Daudnagar

Post a Comment