लाॅकडाउन की स्थिति में हमारे अखबार मित्र राेज सुबह काेराेना से संबंधित खबरें हम तक पहुंचा रहे हैं। इनके जज्बे को सलाम करने की जरूरत है। इनकी चुनाैती भी किसी डॉक्टर और पुलिसकर्मी से कम नहीं है। इस विकट स्थिति में भी ये हर दिन अपनी सेवा दे रहे हैं। हर दिन सुबह सूरज की किरणें निकलने के पहले ये हमारे घर तक पहुंचते हैं। इनका मकसद सिर्फ हम तक जरूरी सूचनाएं पहंुचाना है। ये वे योद्धा हैं, जिन्हें सरकार ने जरूरी सेवाओं की सूची में शामिल किया है। लोगों में एेसी अफवाह है कि अखबार से कोरोना फैल सकता है। लोगों में कोरोना वायरस को लेकर भ्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने भी लोगों को इस तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी है। डब्लूएचओ ने भी माना है कि अखबार से कोरोना नहीं फैलता है। इसलिए आप निश्चिंत होकर अखबार लें और वितरकों का ख्याल रखें। मेन काउंटर के अखबार वितरक मदन मंडल ने कहा कि लोगों के बीच काफी अफवाह है कि अखबार से कोरोना वायरस फैल सकता है, इस डर से लोग अखबार बंद कर दे रहे हैं। ऐसा नहीं करें, अखबार उठाने से पहले हम हाथों को सैनिटाइज्ड करते हैं। प्लांट से भी अखबार सैनिटाइज्ड होकर निकलता है। थोक विक्रेता सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हैं और फिर हम भी पूरी तरह से इसका पालन करते हैं। अखबार वितरक माे. अरमान, राजा कुमार व सूरज कुमार ने कहा कि लोग सब्जी व दूध वालाें की तरह अखबार पहुंचाने वालाें पर भी भराेसा करें। चाहे बरसात हो या ठंड, हम लोग सुबह-सुबह लोगों तक अखबार पहुंचाते हैं। मेन काउंटर के वितरक सुनील यादव, शंकर, तिलकामांझी के हिमांशु कुमार व अमरदीप मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लोगों में फैली अफवाह के कारण हमें पैसे की बहुत दिक्कत आ रही है। पैसे की वजह से सेंटर से अखबार लेने में दिक्कत हो रही है। हमारा घर चलाना मुश्किल हो गया है। हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि अखबार से कोरोना वायरस नहीं फैलता है। हमलोग भी अपना हाथ सैनिटाइज्ड करके ही अखबार लेते हैं। मास्क और ग्लब्स का इस्तेमाल करते हैं।
फेक न्यूज से बचने का एकमात्र जरिया है अखबार
नाथनगर के शालीग्रामी यादव, माे. सन्नी व बालमुकुंद ने कहा कि कई जगहों पर हमारा पैसा फंसा हुआ है। पैसा नहीं मिल पाने से लॉकडाउन की वजह से हमें भी कई तरह की समस्याअाें का सामना करना पड़ रहा है। अखबार लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। लाेगाें काे कोरोना वायरस के फेक न्यूज से बचाने का खबरों का एकमात्र जरिया अखबार ही है। इसलिए हमलाेग सभी से अपील करते हैं कि अफवाहों पर न जाएं।
माे. सन्नी।
शालीग्राम यादव।
सुनील यादव।
बाल मुकुंद।
सूरज कुमार।
अमरदीप कुमार मिश्रा।
राजा कुमार।
हिमांशु कुमार।
माे. अरमान।
शंकर।
मदन मंडल।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق