शराब मामले में शिकायत करने पर एक थानेदार ने चौकीदार को पीटकर हाथ तोड़ दिया। चौकीदार ने थानाध्यक्ष पर मारपीट कर हाथ तोड़ने की बात एक वीडियो में कही गई है। जिसका वीडियो सामने आया है। मामला बंदेया थाना से जुड़ा हुआ है। बंदेया थाना के चौकीदार ब्रह्मदेव पासवान झिकटिया गांव का रहने वाला है। उसने वीडियो में थानाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह पर मारपीट कर हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। बताया है कि वह रात को करीब आठ बजे जैतिया से ड्यूटी करके 10:30 बजे झिकटिया गांव में पहुंचा। वह थानाध्यक्ष से शिकायत की कि यहां शराब चुलाने की खबर मिली है। थानाध्यक्ष पहुंचे व जांच में पाया कि वे लोग गरीब हैं और लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है। लिहाजा उसकी पिटाई कर दी।
चौकीदार की पत्नी बोली-बार-बार मारते हैं बड़ा बाबू
चौकीदार ब्रह्मदेव पासवान की पत्नी वीडियो में आरोप लगाते हुए बोलती है कि बड़ा बाबू पहली बार मारपीट नहीं किए। अब तक तीन बार मारपीट कर चुके हैं। वह प्रताड़ित करते हैं। चौकीदार ने भी अपने बड़े साहब से इस संबंध में शिकायत करने की बात कही है। हालांकि चौकीदार द्वारा थाने में जो आवेदन दी गई है। उसमें लिखा गया है कि गिरने से उसकी हाथ टूटी है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि दबाव में उसने आवेदन लिखा है। इस संबंध में सूचना मिलने पर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार द्वारा पूछताछ करने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं है। थानाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है। गिरने के कारण उसका हाथ टूटा है। उनके द्वारा इलाज भी उसे कराया जा रहा है। कुछ लोग इस मामले को बेवजह तुल दे रहे हैं। बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही दाउदनगर में प्रताड़ना के कारण एक जमादार की आत्महत्या करने की बात सामने आयी थी। इस मामले में फिलहाल अभी जांच चल रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The police station officer beat the hand of the watchman, the watchman said - will complain to the elder sir

Post a Comment