जमालपुर-किऊल सेक्शन में सोमवार को मेमू का ट्रायल हुआा। ट्रायल ट्रेन जमालपुर से 11.44 बजे धनौरी के लिए रवाना हुई। जबकि धनौरी से जमालपुर 3:05 पर पहुंची। एक इंजन वाली मेमू डीजल इंजन के साथ दोपहर 12.35 मिनट पर अभयपुर पहंुची। पांच मिनट रूकने के बाद आगे के लिए रवाना हुई। मेमू स्पेशल ट्रायल ट्रेन धनौरी से वापस जमालपुर के लिए चली अौर 1.40 मिनट पर अभयपुर पहंुची। पांच मिनट के बाद जमालपुर की लिए रवाना हुई। जमालपुर से किऊल के बीच धनौरी तक लगभग 38 किमी मेमू का ट्रायल हुआ। इसके एक दिन पहले साहिगबगंज और जमालपुर के बीच 125 किमी ट्रैक पर मेमू को दौड़ाकर ट्रायल हुअा। परिचालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेमू का ट्रायल सफल रहा। ट्रायल स्पेशल मेमू में चालक दल सहित परिचालन विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। मेमू चालक दल को इस रूट में मेमू चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई। सफलता पूर्वक ट्रायल होने के साथ ही किऊल-भागलपुर-साहिबंगज रूट पर मेमू चलने का रास्ता साफ हो गया है। मालदा डिविजन के अधिकारियों की माने तो किऊल से साहिबगंज के बीच मेमू का परिचालन होगा। डेमू रैक को मेमू में रूपांतरित किया जाएगा।
12.35 बजे एक इंजन वाली मेमू पहुंची अभयपुर
05 मिनट रुकने के बाद अागे के लिए हुई रवाना
125 किमी रेलवे ट्रैक पर मेमू ट्रेन काे दाैड़ाया गया
30 से 40 मिनट तक यात्रियाें के समय की हाेगी बचत
अभयपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रायल मेमू ट्रेन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment