शराब तस्करों से वसूली के आरोप में नगर निगम आयुक्त के वाहन के चालक कोतवाली थाना के रामशिला से पकड़ा गया है। पकड़ा गया मोहन यादव गृहरक्षक है और घूंघरीटांड़ का रहने वाला है। यह नगर निगम आयुक्त के वाहन का चालक से पहले कोतवाली थाना में पोस्टेड था। इसे रविवार को रामशिला कुष्ठ आश्रम पहाड़ी के समीप शराब तस्करों से वसूली करते स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसने यहां के आमलोगों से भी शराब की बिक्री करने के नाम पर रुपए मांगे थे। इससे यहां के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मोहन यादव को पकड़ लिया। इसके साथ मारपीट की गई और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। मामले की सूचना के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गृहरक्षक मोहन यादव को हिरासत में लिया।
कोतवाली थाना के नाम पर वसूलता था रुपए, काफी देर बंधक बनाया: स्थानीय बिनोद पासवान ने बताया कि यह बराबर कोतवाली थाना की पुलिस जीप का चालक होने के नाम पर इस तरह की हरकतें कर रहा था। बताया कि यह कोतवाली थाना का पुलिसकर्मी होने का धौंस देकर काफी समय से इस तरह का कारनामा कर रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों से कार्रवाई को लिखा जाएगा। छानबीन में उसके शराब संबंधी मामले में संलिप्त होने की बात सामने आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोतवाली थाना के नाम पर वसूलता था रुपए, काफी देर बंधक बनाया: स्थानीय बिनोद पासवान ने बताया कि यह बराबर कोतवाली थाना की पुलिस जीप का चालक होने के नाम पर इस तरह की हरकतें कर रहा था। बताया कि यह कोतवाली थाना का पुलिसकर्मी होने का धौंस देकर काफी समय से इस तरह का कारनामा कर रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों से कार्रवाई को लिखा जाएगा। छानबीन में उसके शराब संबंधी मामले में संलिप्त होने की बात सामने आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment