नालंदा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे वियतनाम के छात्र फान थे वी की पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह विश्वविद्यालय के एमए सेकेंड सेमेस्टर स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज़ व सीएलएमवी छात्रवृति के छात्र थे। लॉकडाउन के कारण वह घर नहीं लौट सके थे। कुलपति के निर्देश पर हॉस्टल में रह रहे छात्रों की विश्वविद्यालय के डॉक्टर द्वारा हेल्थ चेकअप की जा रही थी। इसी क्रम में फान थे वी को मधुमेह और पेट दर्द की शिकायत पाई गई थी।

टाइप टू डायबिटीज से वह लंबे समय से पीड़ित बताए जा रहे हैं। जिसके बाद 10 अप्रैल को इलाज के लिए उन्हें पटना के रुबन मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विश्वविद्यालय के अनुसार अस्पताल में उनकी कोरोना संक्रमण की भी जांच कराई गई थी जिसमें जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। शनिवार की सुबह उनका मौत हो गई। “एक्यूट पैन्क्रियाटाइवटस एवं मल्टी आर्गन फेल्योर” मौत का कारण बताया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मौत पर शोक जताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vietnam student studying at Nalanda University dies; Treatment was going on in Patna after diabetes and stomachache

Post a Comment