असमाजिक तत्व के लोग जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शनिवार को लहेरी थाना अंतर्गत मेहरपर मोहल्ला के खंधा में ताड़ी पीने के विवाद में दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों गुट के लोग एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी करने लगे। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोग गोलीबारी की चर्चा कर रहे हैं। हंगामा की सूचना लहेरी थानाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, डीआईयू प्रभारी मुश्ताक अहमद दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
हालांकि, पुलिस के आने की भनक पाकर बदमाश फरार हो गए थे। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कुछ लोग खंधा में हर दिन ताड़ी बिक्री करते हैं। जहां पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। ताड़ी पीने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। जिसके बाद सैकड़ों लोग जमा हो एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी करने लगे। गोलीबारी की भी चर्चा है। घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment