भागलपुर | लॉकडाउन में शिक्षकों और छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्सेज का दिशा निर्देश जारी करने के बाद अब एमएचआरडी और यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर इस महामारी से सुरक्षा के उपायों की गाइड लाइन जारी की है। दोनों इकाइयों ने कुलपति को निर्देश दिया है कि वे इसे शिक्षकों तथा छात्रों जे बीच साझा करें ताकि वे ये गाइड लाइन डाउनलोड कर सकें। एमएचआरडी ने कहा है कि आयुष मंत्रालय ने कोरोना से बचाव को लेकर 11 भाषाओं में गाइडलाइन जारी किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही यूजीसी ने कहा है कि गूगल प्ले स्टोर पर यह एप आरोग्य सेतु नाम से उपलब्ध है। ये कोविड-19 ट्रैकिंग एप कोरोना से बचने के लिए जरूरी सुरक्षा उपायों और सही खानपान की जानकारी देता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment