लॉकडाउन में बैंकों से पैसा निकालने के लिए ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही है। सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो रहा है। जबकि, डाकघरों में आम दिनों से कम भीड़ देखी जा रही है। शुक्रवार को भी उपडाकघर सहार पर भी ग्राहकों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी। उपडाकपाल रजनीश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 74 जमाकर्ताओं की जमा-निकासी की गई थी।

बैंकों के आधार ग्राहक भी सहार उपडाकघर के अधीन आने वाले 10 शाखा ऑफिसों से पैसे की निकासी कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्टमैन के माध्यम से भी बैंकों के आधार कार्ड से जुड़े खातों के ग्राहक अपनी निकासी कर सकते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में बैंक के ग्राहक पोस्ट ऑफिस की इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aadhar-linked customers can also withdraw from the post office

Post a Comment