जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि दूसरे जिले से आवागमन को बंद करने के लिए जिले के विभिन्न मार्गों सीमा को सील कर दिया गया है। इसके बावजूद भी बेरोकटोक अन्य जिलों के लोग जिले में प्रवेश कर रहे हैं। दरअसल शनिवार के दिन दल्लू चौक के समीप नवादा जिले अकबरपुर गांव के कुछ लोग निजी वाहन से शेखपुरा में प्रवेश किया है। जिसकी सूचना मिलने पर दूसरे जिले से आए लोगों दल्लू चौक पर रोककर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के साथ अन्य अधिकारियों के द्वारा जांच किया गया।

जिसके बाद डीपीएम श्याम कुमार निर्मल को सुचना दिया। वहीं, मेडिकल टीम के साथ दल्लू चौक पहुंचे डीपीएम ने सभी लोगों का स्क्रीनिंग कर जांच किया गया। जिसकी जांच के बाद सभी लोगों को वापस नवादा भेज दिया गया है। वहीं, शेखपुरा से जमुई जाने वाली चेवाड़ा सड़क पर दर्जनों लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए खचाखच भरा हुआ पिक-अप वाहन जिला में प्रवेश किया, जिसकी किसी प्रकार की जाँच नहीं की गयी। इससे यह साबित होता है कि जिले प्रशासन द्वारा जिले के सीमाओं पर लगाए गए नाकाबंदी पूरी तरह विफल है। जिसके कारण ही दूसरे राज्यों व जिले के लोग बेरोकटोक जिले में प्रवेश कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Administrative negligence: Despite border sealing, people from other districts are coming and going without stopping

Post a Comment