पटना जिले में वाहनों के परिचालन के लिए पास लेना अनिवार्य है। बगैर पास वाहन चलाने पर जुर्माना वसूलने के साथ वाहन को जब्त किया जाएगा। डीएम कुमार रवि ने कहा कि सबको पास लेना अनवार्य कर दिया गया है। सब्जी, दवा, दूध, किराना सहित अन्य सभी सामग्री अपने माेहल्ले में स्थित दुकानों से पैदल जाकर खरीदना होगा। इसके लिए किसी को पास नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को पास दिया जाएगा। इसके लिए पास देने के लिए जिला के विभिन्न विभागों में सेल बना दिया गया है। आम लोग अति आवश्यक कार्यों के लिए ऑनलाइन माध्यम से पास के लिए आवेदन देंगे। आवश्यक सेवा में कार्यरत लोग ऑन लाइन के साथ ऑफलाइन आवेदन दे सकते हैं।
पास संबंध में जिला कंट्रोल रूम के नंबर : 0612-2219090 और 2219810 पर फोन करना है। यहां पास के संबंध में पूरी जानकारी मिलेगी। यानी किसको कहां से मिलेगा।
मोबाइल पर मिलेगा मैसेज:पास के लिए ऑनलाइन के माध्यम से www.patna.nic.in को लॉगिंग करना है। यहां उपलब्ध होने आवेदन को ऑनलाइन के माध्यम से भरकर जमा करना है। मोबाइल पर इसकी जानकारी मैसेज के माध्यम से मिलेगी। आवेदन देने वाली तिथि को ही पास निर्गत करने की व्यवस्था की जा रही है। आवश्यक सामग्री में शामिल किराना दुकान, दूध, होम डिलिवरी करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहां से मिलेगा। दवा की होम डिलिवरी के लिए या कर्मियों के आने जाने के लिए ड्रग कंट्रोलर के यहां से मिलेगा। सभी सरकारी विभाग के कर्मियों को अपने-अपने कार्यालय के मुख्यालय से मिलेगा। अंतर जिला में अति आवश्यक कार्य से आने-जाने के लिए जिला कंट्रोल रूम से पास जारी किया जाएगा।
यदि कोई अचानक बीमार होता है तो क्या करें
यदि घर में कोई अचानक बीमार होता है। कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना नहीं है तो अपने गाड़ी से लेकर नजदीक के अस्पताल जा सकते हैँ। शर्त गाड़ी में बीमार मरीज यानी बेहोश की हालत, हाथ पाव टूटने की स्थिति, आदि दिखनी चाहिए। इसके लिए पास का इंतजार नहीं करनी है।
बैंक जाना हैतो क्या करें
पैसा निकालने के लिए पैदल एटीएम पर जा सकते हैं। बैंक में फोन कर अपना काम कराना है। यदि जरूरी है तो पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हाेगा।
किसी अन्य आवश्यक कार्य के लिए पास कहां बनेगा
किसी अन्य आवश्यक कार्य के लिए पास का ऑनलाइन आवेदन देना है। पास अनुमंडल पदाधिकारी के यहां से बनेगा।
मीडिया कर्मियों को पास बनवाना अनिवार्य
मीडिया कर्मियों को पास बनवाना अनिवार्य है। इसके लिए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। यहां से पास बनेगा।
पास का दुरुपयोग करने पर क्या होगा
पास का दुरुपयोग करने पर वाहन मालिक पर जुर्माना होगा। वाहन जब्त भी किया जा सकता है।
कहां से किसे मिलेगा पास
समाहरणालय व अन्य जिला स्तरीय कार्यालय के कर्मी : स्थापना उपसमाहर्ता
रेलवे दानापुर : जीएम ईसीआर पटना, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर
पटना एयरपोर्ट : निदेशक एयरपोर्ट पटना
रेलवे के रैक प्वाइंट पर लोडिंग-अनलोडिंग के लिए : संबंधित एसडीओ
नगर निगम कर्मी, पेयजल व सफाई कर्मी : नगर आयुक्त, नगर निगम
सभी नगर निकाय : संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी
सचिवालय व राज्य स्तरीय कार्यालय के कर्मी : दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष
सिविल सर्जन कार्यालय /प्राइवेट हॉस्पिटल /नर्सिंग होम /ईसीआई हॉस्पिटल : सिविल सर्जन
एम्स पटना/ आईजीआईएमएस/ पीएमसीएच /एनएमसीएच/ आरएमआरआई /जयप्रभा अस्पताल न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल /नेत्र रोग अस्पताल राजेंद्र नगर /गर्दनीबाग अस्पताल/ एलएनजेपी अस्पताल राजबंशीनगर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी : अस्पतालों में प्रतिनियुक्त संबंधित दंडाधिकारी
दवा प्रतिष्ठान व संबंधित कार्य : सहायक ड्रग कंट्रोलर पटना
बैंकिंग/ एटीएम व अन्य कार्य : लीड बैंक मैनेजर पटना
विद्युत कर्मी तकनीकी स्टाफ : महाप्रबंधक पेसू
बीएसएनएल व अन्य टेलीकॉम सेवा : जिला टेलीकॉम प्रबंधक
उद्योग : महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गांधी मैदान पटना
एलपीजी गैस, कोल्ड स्टोरेज : संबंधित एसडीओ।
चिकित्सीय/ व्यक्तिगत/ आकस्मिक कारणों से अंतर जिला/ अंतर राज्यीय पास : जिला नियंत्रण कक्ष
चिकित्सीय व्यक्तिगत आकस्मिक कारणों से जिला अंतर्गत आवागमन : एसडीओ
जल जीवन हरियाली योजना : उप विकास आयुक्त पटना
विद्यालय से संबंधित : जिला शिक्षा पदाधिकारी
ई-कॉमर्स सेवाओं/मीठापुर मंडी : एसडीओपटना सदर
थोक फल विक्रेता बाजार समिति मुसल्लहपुर, मारूफगंज मंडी व दीदारगंज मंडी : एसडीओ
मीडियाकर्मी : जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
किराना दुकान : विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन
नल जल योजना के श्रमिकों के लिए : संबंधित कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी
नल जल योजना से संबंधित सामग्रियों की फैक्ट्री : संबंधित एसडीओ।
खाद्य सुरक्षा से संबंधित वाहनों/ श्रमिकों के लिए : जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम
कृषि से संबंधित : जिला कृषि पदाधिकारी
सुधा डेयरी व अन्य डेयरी मिल्क : प्रबंध निदेशक कॉम्फेड
पशुचारा व पशुपालन संबंधी कार्य : जिला पशुपालन पदाधिकारी
ईंट भट्ठा के संचालक व श्रमिकों के लिए : जिला खनन पदाधिकारी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق