मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तभी टूटेगी जब प्रभावित जिले की स्क्रीनिंग में कोई घर नहीं छूटेगा। हॉटस्पॉट जिलों में हर घर की गहनता के साथ स्क्रीनिंग की जानी चाहिए। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावित जिलों में डोर टू डोर कैंपेन एक्टिव स्क्रीनिंग की जाए। संदिग्ध कोरोना मरीजों के सम्पर्क वाले क्षेत्रों में गहन रूप से ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रैकिंग कराएं।

जिन्हें भी संक्रमण की थोड़ी भी आशंका हो वे जांच कराएं। इससे उनके परिवार एवं आसपास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे। लोग ट्रैवल हिस्ट्री को ना छिपाएं। इससे उन्हें तो खतरा है ही, उनके सम्पर्क में आने वाले अपने लोगों को भी खतरा है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि मजदूरों को कठिनाई न हो।

गाइडलाइन के अनुरूप स्थानीय मजदूरों का उपयोग किया जाय। प्रधान सचिव/सचिव खुद इसकी माॅनिटरिंग करें और इंजीनियर-श्रमिकों को प्रेरित भी करें। हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली, शौचालय का निर्माण, जल-जीवन-हरियाली और मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों/पोखरों का जीर्णोद्धार शुरू कराया जाए।

किसानों को अपनी उपज बेचने में ना हो परेशानी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों को सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। शीर्ष अधिकारी गेहूं की सरकारी खरीद की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें ताकि किसानों को उनकी उपज की सही कीमत मिल सके। रबी फसल की कटाई हो रही है। गेहूं का अच्छा उत्पादन हुआ है। पैक्सों के जरिए 15 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद पर लगातार नजर रखी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और अन्य अधिकारियों के साथ राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण, लॉक डाउन की स्थिति से लेकर गेहूं की सरकारी खरीद तक की समीक्षा की।
डॉक्टर, पुलिस-स्वास्थ्यकर्मियों के साथ न हो कोई दुर्व्यवहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए डाॅक्टर, हेल्थ वर्कर, पुलिस, प्रशासनिक पदाधिकारी-कर्मी, सफाईकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन लोगों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। ये लोग प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर देश और समाज के लिए काम कर रहे हैं। इनका उत्साह बढ़ाते रहना व उनकी सुविधा-सुरक्षा का ध्यान रखना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों को सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Post a Comment