सिमरिया से खगड़िया तक बनने वाली फोरलेन सड़क का काम लॉकडाउन के कारण अब रुक गया है। काम कब शुरू होगा इसके बारे में अब ना तो निर्माण कम्पनी पुंजलॉयड और ना ही एनएचएआई के अधिकारी को ही कुछ पता है। सारे संसाधन रहने के बावजूद अब कम्पनी को सरकारी आदेश का इंतजार है। पुंजलॉयड के सभी खाते सील होने के बाद काफी कोशिश के बाद काम मार्च 2019 में शुरू हुआ था, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि सबसे पहले बेगूसराय से बलिया तक की खराब एनएच 31 को बनाया जाएगा। लेकिन कंपनी की खराब वित्तीय हालत के कारण काम काफी धीरे हुआ।
एनएचएआई के अधिकारियों के दवाब में कंपनी ने काम में तेजी लाई तो काम पर कोरोना वायरस ने अटैक कर दिया। अधिकारी का कहना है कि फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अभी सबसे उपयुक्त समय है, लेकिन लॉकडाउन के आदेश के कारण कंपनी का काम पूरी तरह से बंद है। अधिकारी बताते हैं कि बेगूसराय से बलिया की सड़क को अप्रैल के अंत तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण काम बंद होने से निर्माण काम के नौ माह से अधिक आगे चले जाने की संभावना है। एनएचएआई के अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अप्रैल के अंत तक अगर लॉकडाउन समाप्त भी हो जाता है तो काम को रेगुलाइज करने में मई बीत जाने की संभावना है।
दिसंबर में जारी हुई थी दूसरी किस्त
मार्च में फोरलेन का काम शुरू किया गया था। जिसके बाद दिसम्बर माह में फोर लेन निर्माण की दूसरी किश्त भी संबंधित बैंकों ने जारी कर दी है। पहली किश्त के सात करोड़ 68 लाख की राशि समाप्त होने के बाद बैंक ने आगे काम जारी रखने के लिए फिर से दो करोड़ तीन लाख की राशि जारी की है। जिसके कारण काम रफ्तार पकड़ रही थी। फोरलेन निर्माण के लिए लगातार दो किश्त मिलने के बाद पुंजलॉयड द्वारा बलिया बाजार से आगे काम शुरू कर दिया था। डीपीएस के पास फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।
कहलगांव से मंगाया जा रहा है फ्लाय ऐश
मालूम हो कि पिछले महीने भारी बारिश के कारण काम बंद हो गया था। बारिश जब छूटी तो मिट्टी के नहीं मिलने और बेगूसराय में सिमरिया से आने वाले फ्लाय एस के खत्म हो जाने के बाद पुंजलॉयड कहलगांव एनटीपीसी से फ्लायस मंगवाना शुरू किया था, जो कि अब नहीं आ सकता है। एनएच-31 पर बनने वाले फोर लेन निर्माण में 107 छोटे बड़े मंदिर, 16 गेट और बिजली के पोल अब भी बाधक बने हुए हैं। हालांकि मंदिर और अन्य निर्माण को हटाने के लिए कम्पनी को पांच करोड़ एप्रुवल भी मिल चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق