दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल हुए 119 जमातियों की सूची भागलपुर के 85 लोगों को जिला प्रशासन की टीम ने चिह्नित कर लिया। इसमें 10 लोगों तक टीम पहुंची। इनमें 8 जमाती दिल्ली में हैं, जबकि एक रंगरा और एक पीरपैंती का है। दोनों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। जमातियों को क्वारेंटाइन करने के लिए प्रशासन ने 11 क्वारेंटाइन सेंटर भी बनाए हैं। इनमें एक सेंटर अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बालक को भी बनाया गया। यहां संदिग्ध जमातियों के जांच के लिए डॉक्टरों की टीम पहुंची, लेकिन एक भी जमाती यहां नहीं पहुंचे। ऐसे में टीम को लौटना पड़ा। एसएसपी आशीष भारती ने तब्लीगी जमात से लौटे जमातियों से स्क्रीनिंग और जांच करवाने की अपील की है। इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतियां भी खड़ी हो गई हैं। विभाग के पास जांच के लिए जरूरी पीपीई किट और वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया ही नहीं है। सदर अस्पताल के स्टोर में 50 सैंपल किट भेजे गए, लेकिन इनमें भी 35 खत्म हो चुके हैं। अब स्टोर में 15 किट ही हैं। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि जमातियों को चिह्नित करने के बाद उनकी जांच कैसे होगी?
अभी हमारे पास 15 जांच किट, और मांगा है
तब्लीगी मरकज के लाेगाें काे प्रशासन की टीम जब लेकर अाएगी ताे जांच होगी। हमारे पास 15 जांच किट हैं, बाकी मांगे हैं। वह भी जल्द मिलेंगे।
डाॅ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन
जमाती जांच के लिए खुद भी आएं सामने
तब्लीगी जमात से लौटे 10 को चिह्नित किया है। 8 लोग दिल्ली में हैं। एक पीरपैंती और एक रंगरा में मिले। दोनों को होम क्वारेंटाइन किया है। जमातियों से अपील है कि वे खुद सामने आए और जांच व स्क्रीनिंग करवाए। होम क्वारेंटाइन में किसी को परेशानी हो तो वे सीधे संबंधित थाने से संपर्क करें।
आशीष भारती, एसएसपी
इस सेंटर पर नहीं हुई सफाई, नहीं पहुंचे संदिग्ध जमाती : अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बालक में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर शनिवार को तब्लीगी जमात का कोई संदिग्ध नहीं पहुंचा। दोपहर 2 बजे तक गेट पर ताला लगा था। डॉक्टरों की टीम जांच के लिए दोपहर 12.45 बजे पहुंची, लेकिन उन्हें लौटना पड़ा। यूपीएससी बुधिया नाथनगर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सीवी कुमार ने बताया, जब टीम पहुंची तो सफाई भी नहीं हुई थी। कमरे में सिर्फ चौकी लगी थी। बता दें कि छात्रावास के 45 कमरे में 97 बेड हैं।
तब्लीगी जमातयों के लिए यहां बनाए 11 क्वारेंटाइन सेंटर : अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बालक, टीएमबीयू का छात्रावास, पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास, बीएयू का प्रशासनिक भवन, बीएयू का किसान भवन, टीएनबी काॅलेज स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति का छात्रावास-दाे व तीन, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, कहलगांव का शारदा पाठशाला व नवगछिया का मदन अहिल्या महिला काॅलेज को सेंटर बनाया गया है। इसके नाेडल पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी भी बनाए गए हैं। यहां डीएम ने जरूरत के सभी सामान उपलब्ध कराने अाैर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق