प्रखंड के चकरा पंचायत में जनवितरण दुकानदार मनोज कुमार मंडल के द्वारा खाद्यान्न वितरण के दौरान अधिक रेट लेने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। चकरा पंचायत के ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, राम बचन यादव, लक्ष्मी चौधरी, बिरजू मिस्त्री,शिवनंदन यादव,कृष्णा यादव, हरिराम यादव,सत्येंद्र यादव ने बताया कि दैनिक भास्कर में इस तरह की संबंधित खबर छपने के बाद डीलर ने अनाज बांटना तो शुरू, किन्तु सरकारी रेट से ज्यादा रुपए वसूला जा रहा है। मशीन से निकलने वाला प्राप्ति रसीद भी लाभुकों को नहीं दिया जा रहा।

ग्रामीणों ने डीलर से रसीद की मांग की और निर्धारित कीमत पर खाद्यान्न वितरण करने की मांग की तो डीलर आग बबूला हो गया और कहा कि जहां शिकायत करना है, जाकर करो। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अतरी एमओ को उनके मोबाइल पर देने की कोशिश की, किन्तु वह स्वीच ऑफ था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर के द्वारा मार्च माह में खाद्यान्न वितरण नही किया जा रहा था, जिसे लेकर अधिकारियों से शिकायत की गई थी। कोरोना के संकट के बावजूद अनाज नहीं बांटे गए।

जहानाबाद के सांसद ने लिया संज्ञान, कहा-जांच कराई जाएगी

जहानाबाद सांसद चन्देश्वर चन्द्रवंशी ने संज्ञान लिया है। सांसद ने कहा है कि गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी करने और ज्यादा मूल्य वसूलने की शिकायत की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं राजद नेता रंजीत यादव, सीपीआई नेता सीताराम यादव ने बताया कि भीषण महामारी के बावजूद गरीबों के अनाज की कालाबाजारी की जा रही है। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। डीएम से मांग किया कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment