नगर थानाक्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर होटल डी इलू में बीती रात करीब 11 बजे ओमान से आए कोरोना मरीज के चाचा की मौत हो गई। वह रघुनाथपुर के पंजवार का रहनेवाला था। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में उसे रखा गया था। वह ओमान से लौटे युवक का चाचा था। युवक के संपर्क में आनेवाले उस टोले के सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उस युवक की वजह से उसके ही परिवार के 22 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। 52 वर्षीय वृद्ध की 7 अप्रैल को जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति द्वारा बीती रात्रि ठीक से खाना खाया गया लेकिन रात 11 बजे के बाद उसकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी। चिकित्सकों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है। जिला प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Uncle of positive young man who came from Oman dies, died in quarantine center

Post a Comment