कोरोना संक्रमण के संकट को देखते हुए उच्च अधिकारी के आदेश के आलोक में गुठनी बीडीओ धीरज कुमार द्वारा गुरुवार से आवश्यक सेवाओं के रूप में प्रतिदिन की तरह खुलने वाली किराना, दूध, सब्जी और फलों की दुकानों को भी अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने बाजार के सभी दुकानदारों के साथ प्रखंड परिसर में बैठक की और सभी को होम डिलीवरी करने के लिए अपने-अपने सुविधा अनुसार दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का परमिशन लेने को कहा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा दिए गए निर्देश में बताया कि बाजार में आवश्यक सेवाओं के तहत सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे। किराना, दूध आदि के लिए प्रशासन द्वारा मुखिया जनप्रतिनिधि और दुकानदारों के सहयोग से होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। इसके तहत प्रत्येक पंचायत के लिए दुकानों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित दाम पर लोगों को सामान उपलब्ध कराएंगे। बीडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे और उससे बचाव के लिए प्रशासन द्वारा अगले आदेश तक शहर की सभी किराना दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment