चिटि्ठया, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल, मनीऑर्डर, मोबाइल पोस्टऑफिस, राशन की आपूर्ति के बाद अब डाकघर से घर-घर दवा की डिलीवरी शुरू हो गई है। लोगों द्वारा डाक अधिकारी के वाट्सएप पर पूर्जा भेजा जा रहा है, इसके बाद डाक कर्मी दवा की खरीदारी कर स्पीड पोस्ट के जरीय जरूरतमंद तक दवा पहुंचा रहे हैं। इस नई पहल से जिलेवासी भी काफी खुश है।
समय पर दवा की सप्लाई भी कर दी जा रही है। बता दें कि 16 अप्रैल को वरीय डाक अधीक्षक के मेल पर टनकुप्पा निवासी तुषार गौरव ने लिखा कि उनके दादा की तबीयत खराब है। अविलंब दवा की जरूरत है। डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से उपलब्ध नहीं है। लॉकडाउन से आने-जाने का कोई साधन नहीं है। मेल पर डाक अधीक्षक ने तुरंत रिस्पांस दिया और तुषार गौरव से दवा का पूर्जा वाट्सएप पर मांगा। तीन घंटे में ही डाक अधीक्षक शशिभूषण प्रसाद व अनिल कुमार उनके घर के पास पहुंच दवा को उपलब्ध कराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment