कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया है, लेकिन सीवान के लोग अपनी ही जान बचाने को लेकर गंभीर नहीं हो रहे हैं। लॉकडाउन वन में जो गलतियां हुईं उसे लॉकडाउन 2 में भी दोहराई जा रही हैं। उन गलतियों से बचने के बजाए लोग आज भी उसी तरह काम कर रहे हैं। बैंकों की हालत तो यह है कि लोग पैसों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल चुके हैं। ऐसे में हम कोरोना से कैसे लड़ेंगे यह समझ से परे है। बुधवार को दैनिक भास्कर के रिपोर्टर संजय कुमार, आलोक मिश्रा, बालेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार, महावीर कुमार, शशिकांत मिश्र और प्रेमसागर शर्मा ने जमीनी हकीकत जानने के लिए इलाकाें का दौरा किया। इसमें यह सामने आया कि लोगों की लापरवाही बड़ी मुसीबत बन सकती है।

24 मार्च से बंद है सरयू नदी पर बना पीपापुल, नदी पार करने पर लगी रोक

दरौली में पंचमंदिरा घाट के पास सरयू नदी पर बना पीपा पुल लोगों की आवा-जाही देख प्रशासन ने पुल से लोहे की चादर हटा दी है। इससे आवागमन बंद हो गया। पीपा पुल की पटरियां भी खोल दी गईं। यह पुल यूपी और बिहार को जोड़ने वाला पुल है। बीडीओ लालबाबू पासवान ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। सीवान, गोपालगंज, देवरिया, छपरा, देवरिया जिले से जुड़े सैकड़ों गांव के लोगों के लिए यह पुल बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रशासन ने नाव पर निगरानी भी रखी है, बीडीओ ने स्पष्ट कहा है कि लॉकडाउन तक कोई भी नाव अथवा डेंगी नहीं चलेगी। चलाते पकड़े गए तो नाविकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी।

हसनपुरा में आम दिनों की तरह घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं लोग
एमएचनगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है। लोग आम दिनों की तरह घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं। पुलिस थाना परिसर में दिन काटती रहती है। उसरी, हसनपुरा, गोला बाजार व अरंडा में तो लॉकडाउन का कोई महत्व ही नजर नहीं आता। लोग जहां-तहां बिना मतलब के घूमते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानें खोलने और बंद करने को लेकर प्रशासन की ओर से जारी निर्देश का भी पालन नहीं हो रहा है। दुकानदार जब चाहते हैं दुकान खोलते हैं और जैसे चाहते हैं सामान की बिक्री कर रहे हैं। बैंकों में तो ऐसा लगता है कि कुछ हुआ ही नहीं है। वहां न तो ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और न ही अधिकारी इसको लेकर गंभीर नजर आते हैं। लोग एक-दूसरे से सटकर ही कतार में खड़े रहते हैं।

मैरवा में यूपी सीमा सील: धरनी छापर व प्रतापपुर होकर आ रहे वाहन

लाॅकडाउन के बाद यूपी बिहार की सीमाएं सील कर दी गई थीं। लेकिन आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति जारी थी। सीवान में कोरोना के मरीज मिलने के बाद इसे पूर्णतः सील कर दिया गया तथा किसी भी प्रकार की आवा-जाही पर रोक लगा दी गई। दूसरे लाक डाउन के दौरान भी मैरवा को यूपी से जोड़ने वाली सीमाएं पूरी तरह से सील हैं। यूपी से बिहार तथा बिहार से यूपी आने जाने वाली सभी गाड़ियों पर पूर्णतः प्रतिबंध है। स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण जरूरी सेवाओं की गाड़ियां महरौना के रास्ते मैरवा आ रही हैं। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने बैरिकेडिंग द्वारा मैरवा सोहनपुर मार्ग पर बाॅर्डर क्षेत्र धरनी छापर तथा मैरवा प्रतापपुर मार्ग के स्याही पुल के पास पूर्णतः सील कर दिया है।

गुठनी में बिना पास के श्रीकरपुर चेकपोस्ट पार करना असंभव

बिहार-यूपी सीमा श्रीकरपुर चेकपोस्ट तथा सोहगरा चेकपोस्ट पूरी तरह सील है और इन दोनों चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दोनों सीमाओ पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। कैमरे की मदद से भी बिहार-यूपी जानेवाले लोगों की निगरानी हो रही है। बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद सिंह और चौकी प्रभारी हरिवंश यादव ने बताया कि बिना प्रमाणित पास के इस रास्ते से किसी को दूसरे राज्य में आने-जाने की अनुमति नहीं है। नियमाें की अनदेखी करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, बीडीओ धीरज कुमार और सीओ राकेश कुमार दल-बल के साथ समय-समय पर मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।
बसंतपुर के मलमलिया पुल के पास दिनभर रहा पुलिस अधिकारियों का पहरा
बसंतपुर में लॉकडाउन के लेकर मुख्यालय के मलमलिया पुल के समीप स्टेट हाईवे 73 पर बने बैरिकेडिंग की खबर दैनिक भास्कर में मंगलवार को खबर छपते ही बुधवार को इसका असर देखने को मिला। मलमलिया पुल के समीप बुधवार को सुबह से ही एएसआई प्रमोद कुमार सिंह दल-बल के साथ बैरिकेडिंग स्थल पर पहुंचे। वह शाम तक सख्ती के साथ वाहनों को चेक करते रहे। एएसआई सोचन राम सड़कों पर पैनी नजर रखे हुए थे। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया। एएसआई ने बताया कि किसी प्रकार के वाहन सहित किसी के भी आने पर प्रतिबंध है।

महाराजगंज में आठ बाइक चालकों से वसूला गया आठ हजार जुर्माना
महाराजगंज में सड़क पर बेवजह चक्कर काटने वालों के साथ पुलिस ने सख्ती दिखाई। आठ बाइक चालकों का चालान काटा गया और उनसे उठक-बैठक कराई गई। रामलखन सिंह चौक, राजेन्द्र चौक, नखास चौक, शहीद चौक पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना किसी वजह से घूमने निकले बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने बताया कि 8 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए वाहनों की जांच होती रहेगी। घर से निकलने का कारण पूछा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tight administration removed the tracks from Pipapul, seamen are also being kept on watch.

Post a Comment