कोविड-19 के फैलते प्रकोप के कारण पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है। इससे बचाव के लिए सभी लोगों के लिए मास्क की आपूर्ति संभव नहीं हो पाने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से गमछा का प्रयोग करने का आह्वान किया गया है। पीएम के इस आह्वान के बाद लोगों ने गमछा का प्रयोग बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री के आह्वान को देखते हुए कई संस्था भी जो पहले लोगों के बीच मास्क का वितरण कर रहे थे। अब वे गमछा बांट रहे हैं। पीएम के आह्वान के बाद बुनकर नगरी मानपुर पटवा टोली के युवा भी इस अभियान में जुट गए हैं। आपस में पैसे इकट्ठा कर ये युवा बुनकरों की मदद से गमछा का निर्माण कर उसे लोगों के बीच बांटने में जुटे हैं।
उनके इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह बुनकर नेता प्रकाश राम पटवा। जिनके नेतृत्व में पटवा टोली के युवा मुन्ना कुमार, लोकनाथ, अमरनाथ, फलदारी प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, ठाकुर प्रसाद, केसर पटवा, सूरज पटवा, पवन कुमार सहित अन्य लोग क्षेत्र के बुनकरों के सहयोग से गमछा का निर्माण कर जरुरतमंदों के बीच उसका वितरण कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth are busy in distributing pots with their own money and distributing among the people

Post a Comment