लाॅक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना जरूरी हो गया है। वैश्विक महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस के निरंतर प्रसार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लगाए गए लॉक डाउन के दौरान गया एयरपोर्ट के आस पास रह रहे अतिनिर्धन एवं दिहाड़ी मजदूरों के भोजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की एक मानवीय पहल गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवानों द्वारा खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इसके तहत एयरपोर्ट के पास स्थित गोपालपुर, मढ़ाही गांव एवं सिकरिया मोड़ के समीप रह रहे मजदूरों के घर-घर जाकर सीआईएसएफ अधिकारियों व जवानों ने उनका हाल चाल जाना एवं जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियों से भी अवगत कराया। हाथ को स्वच्छ रखने के लिए साबुन भी उपलब्ध कराया गया। सीआईएसएफ के इस प्रयास में उपसमादेष्टा सह मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी बलवंत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पीयूष कुमार, उपनिरीक्षक अभिषेक रोशन, महिला उपनिरीक्षक शिवा प्रियंका एवं अन्य बल सदस्यों ने सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ख्याल रखते हुए मास्क एवं दस्ताने का प्रयोग करते हुए घर घर जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया।
एसएसबी द्वारा वितरण की गई खाद्य सामग्री
प्रखंड के गौहरपुर पंचायत के धनछूहा गांव में सोमवार को गरीब और असहाय ग्रामीणों के बीच 29 वीं वाहिनी सी समवाय कोंच कैंप द्वारा खाने का पैकेट वितरण किया गया। सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसएसबी ऐसे लोगों के बीच खाना बांट रही है, जो अत्यंत गरीब है और लॉकडाउन की वजह से प्रतिदिन मजदूरी कर गुजर बसर करते थे। परंतु लॉक डाउन होने के कारण उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मौके पर सी कंपनी कमांडर अनीश कुमार के द्वारा 100 से अधिक फूड पैकेट साबुन और सेवलॉन वितरण किया गया और उनको कोरोना से बचाव के बारे मैं जानकारियां दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसएसबी द्वारा वितरण की गई खाद्य सामग्री
प्रखंड के गौहरपुर पंचायत के धनछूहा गांव में सोमवार को गरीब और असहाय ग्रामीणों के बीच 29 वीं वाहिनी सी समवाय कोंच कैंप द्वारा खाने का पैकेट वितरण किया गया। सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसएसबी ऐसे लोगों के बीच खाना बांट रही है, जो अत्यंत गरीब है और लॉकडाउन की वजह से प्रतिदिन मजदूरी कर गुजर बसर करते थे। परंतु लॉक डाउन होने के कारण उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मौके पर सी कंपनी कमांडर अनीश कुमार के द्वारा 100 से अधिक फूड पैकेट साबुन और सेवलॉन वितरण किया गया और उनको कोरोना से बचाव के बारे मैं जानकारियां दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment