जंक्शन सहित गया-डीडीयू रेलखंड के कई स्टेशनों पर सोमवार को सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार ने सैनिटाइजर दिया। कोरोना को लेकर रेलकर्मियों को हौसला बढ़ाने के लिए वे गया जंक्शन पहुंचे थे। स्थानीय पदाधिकारियों से 14 अप्रैल के बाद सरकार के निर्णय के आलोक में तैयारी पर भी चर्चा की।

ट्रेनों के परिचालन को लेकर सरकार का जैसा निर्णय होगा, उस हिसाब से टिकट बुकिंग कर्मियों व टिकट चेकिंग स्टॉफ को तैयार रहने का भी निर्देश दिया। सीनियर डीसीएम ने भभुआ, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया जंक्शन पर कार्यरत कर्मियों को उपयोग के लिए 500 एमएल के 60 बोतल सैनिटाइजर, 350 मास्क व 100 पीस साबुन उपलब्ध कराया।
वहीं रेलकर्मियों से काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी। मौके पर स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी, स्टेशन पर्यवेक्षक (वाणिज्य) रंजीत कुमार, एफ बैठा व अन्य थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DCM gives sanitizer to railway personnel at stations of Gaya-DDU section including junction

Post a Comment