कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचाव को लेकर लगाए गए लाॅकडाउन में दैनिक मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है। इसी कड़ी में सुल्तानगंज का एक बढ़ई मजदूर अपने छह छोटे-छोटे बच्चों व पत्नी के साथ 48 घंटे से भूख-प्यास से तड़प रहा था।

पीएमओ से मांगी मदद

जब कहीं से उसे कोई मदद नहीं मिली तब मजदूर ने पीएमओ कार्यालय को फोनकर मदद मांगी। इसके बाद पीएमओ कार्यालय से नगर परिषद प्रशासन को फोनकर उचित कार्रवाई करने काे कहा गया। पीएमओ के निर्देश पर हरकत में आया नप प्रशासन तत्काल पीड़ित परिवार को एक सप्ताह का राशन सामग्री लेकर उसके घर पहुंचा और मजदूर को मुहैया कराया। यह वाक्या नगर परिषद वार्ड 16 स्थित आदर्श नगर मोहल्ले का है।

लॉकडाउन के कारण बंद हो गया काम

बढ़ई मजदूर अनिल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से वह पुत्री धनलक्ष्मी (11), शीतल (9), सुजीता(8), नेहा (6), पायल (4) व दो वर्षीय एक मात्र पुत्र योगेश, पत्नी रीता देवी के साथ अपने घर में है। 17 मार्च से काम मिलना बंद हो गया है। घर में जो कुछ भी खाने-पीने की चीजे थीं, शुक्रवार को समाप्त हो गईं।आस-पड़ोस से थोड़ा-बहुत अनाज मांगकर लाए, जिससे शुक्रवार रात का खाना घर में बना। शनिवार सुबह खाना बनाने के लिए घर में घर में कुछ भी नही था। खाने-पीने पर संकट खड़ा हो गया। बच्चों की भूख नहीं देखी गई तब अखबार में छपा पीएमओ कार्यालय का नंबर मिला, रविवार की सुबह उस पर फोनकर मदद मांगा। मुझे एक सप्ताह का राशन सामग्री मिला है।

नप के नगर मिशन प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से नप कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मुझे निर्देश दिया और मैं उनके घर पहुंचकर राहत सामग्री के रूप में चूड़ा, चीनी उपलब्ध कराते हुए देरशाम पुरे परिवार के लिए पका भोजन रोटी सब्जी उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि फिलहाल नप एग्जिक्यूटिव अफसर ने निर्देशित किया है कि उक्त परिवार को नप के आश्रय स्थल में लाकर रखने व समूचित व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा है। उक्त परिवार को आश्रय स्थल चलने को कहा गया है। लेकिन घर में चोरी की घटना से आशंकित होकर घर छोड़कर जाने को तैयार नहीं है।लिहाजा स्थानीय डीलर से उक्त परिवार को चावल, गेंहू आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया है। निगरानी रखी जा रही है। उधर, पूर्व पार्षद सुभाष पोद्दार समेत नगर जदयू अध्यक्ष डॉ संजय कुमार मंडल ने भी अपने-अपने सौजन्य से इस परिवार को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएमओ के निर्देश पर पीड़ित परिवार को राशन देते नगर मिशन प्रबंधक।

Post a Comment