सदर अस्पताल में मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मरीजाें का लाेड, क्या बढ़ा पूरा सिस्टम ही अलग-थलग पड़ गया है। यहां इलाज काे आनेवाली गर्भवतियाें काे भर्ती करने में शुक्रवार काे जहां देरी हुई, वहीं शनिवार काे साढ़े सात घंटे के अंदर ही प्रसव कराने के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं छुट्टी देने के लिए टांका कटवाने में महिलाओंकाे घंटाें इंतजार करना पड़ा। शनिवार की सुबह जीराेमाइल से आयी प्रीति कुमारी का डिलीवरी अस्पताल में हुआपर 11 बजे दिन में ही उसकी छुट्टी दे दी गई। इसके बाद परिजन उसे ऑटाेट्रीपर से लेकर घर चले गए।

उधर, ममलखा की पंचम कुमारी का सप्ताह भर पहले सिजेरियन सदर अस्पताल में हुआथा, शनिवार काे कहा था कि स्टिच काटने के बाद छुट्टी दे देंगे। सुबह नाै बजे से ही कहा कि लाइन में रहिएगा पर दाेपहर ढाई बजे तक स्टिच नहीं कटा। इसी तरह अस्पताल में एक महिला काे ब्लड चढ़वाने के लिए भी इंतजार करना पड़ा, उसे बेड ही नहीं मिला, ट्राॅली पर ही वह दाे घंटे तक पड़ी रही। अस्पताल प्रभारी डाॅ. एके मंडल ने कहा, जाे व्यवस्था है, उसमें बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Delay in patient follow-up at Sadar Hospital; Waited for five and a half hours to get soldering

Post a Comment