गोह प्रखंड मुख्यालय में 50 परिवारों के बीच दीपक उपाध्याय, अंजनी उपाध्याय व मोनू उपाध्याय, देवकुंड में 66 परिवारों के बीच राहुल यादव व श्रीकांत चंद्रवंशी, दादर गांव के 15 परिवारों के बीच मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा व लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू शर्मा एवं झारी गांव में भोला यादव व धीरज सिंह चौहान के नेतृत्व में 20 जरूरतमंद परिवारों के बीच को राशन सामग्री का वितरण किया गया विधायक मनोज शर्मा ने तमाम विधानसभा वासियों से अपील करते हुए कहा की घर पर ही रहे और सुरक्षित रहें। ताकि जल्द से जल्द इस वायरस पर विजय पा सके और पहले की तरह सभी कार्य सुचारु रूप से संचालित हो।

वहीं मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में लॉक डाउन के बाद उपजी परिस्थितियों में भी भाजपा विधायक मनोज शर्मा द्वारा राशन सामग्री गांव-गांव पहुंचकर कार्यकर्ताओं के दलों द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है जो कि एक सराहनीय पहल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Goh MLA appealed to people to follow the lockdown, distributed goods

Post a Comment