लॉकडाउन को लेकर अब राजधानी में अजीबोगरीब मामले सामने आने लगे हैं। कुछ अतिउत्साही लड़के मोहल्ले को ही बांस-बल्ला से घेरकर बैरिकेट कर रहे हैं। ऐसा नजारा कई इलाकों में देखने को मिला। कदमकुआं, दरियापुर, भट्टाचार्या मोड़, दीघा के कई मोहल्ले के लोगों ने अपने-अपने मोहल्ले के प्रवेश द्वार को बांस और बल्ले से घेर दिया है।
सबसे विचित्र नजारा भट्टाचार्या मोड़ के पास का दिखा।
भट्टाचार्या मोड़ से पीरमुहानी की तरफ बढ़ने पर बाए साइड एक मोहल्ले को जाने वाली सड़क को कुछ लड़कों ने तिरपाल और बांस लगाकर घेर दिया। तिरपाल पर लिखा-हमलोग सुरक्षित परिवार हैं। सुबह 8:30 बजे के बाद बाहर निकलना सख्त मना है, अन्यथा लाठीचार्ज होगा। इस बैनर के लगने के बाद मोहल्ले के कुछ लोगों में रोष भी है। इधर बाकरगंज के दरियापुर मस्जिद के पास भी एक मुहल्ले को वहां के कुछ अतिउत्साही लड़कों ने बैरिकेट कर दिया है।
पुलिस ने बांस-बल्ला हटवाया
दीघा में 80 नंबर गेट पर बैरिकेडिंग की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली, पुलिस ने वहां मौजूद लड़कों को समझाकर उसे हटा दिया। साथ ही भीड़ नहीं लगने देने की हिदायत भी दी। इधर, नगर निगम बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि ऐसी कोई सूचना निगम को नहीं दी गई है। अगर लोग ऐसा करते हैं तो सफाई कर्मियों को परेशानी होगी।
मोहल्ले को बैरिकेट करने की इजाजत किसी भी आम आदमी को नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो गलत है। सभी थानेदार यह सुनिश्चित करें कि ऐसा नहीं हो। - उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी
दरियापिर रोड को भी लोगों ने किया जाम।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق