काेराेना वायरस के संक्रमण की राेकथाम के लिए डीएम प्रणव कुमार ने एक वीडियाे के माध्यम से भागलपुरवासियाें से अपील की है। उन्हाेंने कहा है कि अाज हम विश्वव्यापी काेराेना वायरस के संक्रमण काे राेकने के लिए सामूहिक प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए देशभर में लाॅकडाउन किया गया है। अाप सभी से अपील अाैर प्रार्थना है कि घर से बाहर बिल्कुल नहीं निकलें। सुविधा के लिए अावश्यक सेवाएं अापके घर पहुंचाई जा रही हैं। खाद्यान्न, सब्जी की हाेम डिलेवरी की जा रही है। डाॅक्टर, प्रैक्टिसनर, गैरेज समेत अन्य सेवाअाें के लिए जरूरी नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। अगर घर से निकलना अत्यंत अावश्यक हाे ताे मास्क लगाएं, हाथ काे सैनिटाइज करें अाैर साेशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। जिले में खाद्य सामग्री की काेई कमी नहीं है। समस्या के निराकरण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका नंबर 0641-2421063 है, जिस पर 24 घंटे काॅल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - there is no shortage of food items in the pitcher

Post a Comment