अब सरकारी विद्यालयों के छात्र भी मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय ऐप के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इससे छठी से बारहवीं तक के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लॉक डाउन के कारण सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षिक संस्थान बंद किए जा चुके हैं। अभिभावकों को भी अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता सता रही है। कई, निजी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा की पहल शुरू की जा चुकी है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी विभाग द्वारा ऑनलाइन एजुकेशन की व्यवस्था की जा रही है। उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय एप पर छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए विषय वस्तु से जुड़ा हुआ कंटेंट अपलोड किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर ने बताया कि लॉक डाउन को की वजह से सरकार ने सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सभी वर्ग जिसमें 10वीं क्लास को छोड़कर सभी छात्रों को अगले कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया है। नए सत्र का समय शुरू हो जाने के बाद छात्रों के पठन-पाठन को लेकर विभागीय तैयारियां शुरू की जा रही हैं।
पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए तैयारियां शुरू की
लॉक डाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऑनलाइन पढ़ाई को अपग्रेड किया जा रहा है। उन्नयन विहार योजना के अंतर्गत पूर्व में जिसमें आठवीं से बारहवीं तक के सिलेबस से जुड़े कंटेंट अपडेट किए गए थे। अब एप को अपग्रेड करते हुए छठी से बारहवीं तक के कंटेंट को अपलोड किया गया है। छात्र अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के जरिए प्ले स्टोर पर जाकर उन्नयन एप डाउनलोड कर अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के दौरान छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिए जाएंगे।
लॉकडाउन की भेंट चढ़ा पंचायतों में हाई स्कूल का सपना

जिले में 54 पंचायतों में 43 हाई स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य जारी है, जबकि 11 हाई स्कूलों में एक अप्रैल पठन-पाठन का कार्य शुरू किया जाना था एवं पानापुर गांव में हाई स्कूल का निर्माण किया जाना था। लेकिन, इस लॉक डाउन के कारण इन हाई स्कूलों में पढ़ाई का कार्य शुरू नहीं हो सका। जिसके कारण हाई स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नवम तक के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया गया है।

चौथी और पांचवीं कक्षा के लिए भी कंटेंट होगा तैयार
उन्नयन बिहार कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा शुरू की जा रही है। जिसमें कि चौथी और पांचवीं कक्षा के लिए भी कंटेंट तैयार कर एप पर डाउनलोड किया जाएगा। चौथी और पांचवीं कक्षा के छात्रों को भी इसका फायदा मिलेगा। दोनों वर्गों से संबंधित सिलेबस का कंटेंट तैयार किया जा रहा है। ऑनलाइन शिक्षण में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। क्योंकि उन्हें बच्चों को मोबाइल व अन्य संसाधन उपलब्ध कराना होगा। इस दौरान अभिभावकों की बच्चों के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। बता दें कि शेखपुरा 481 प्राइमरी और करीब 50 हाई स्कूलों में लॉक डाउन के बाद पढ़ाई पूरी तरह बाधित है। सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट तो कर दिया गया है। इसके बावजूद नियमित पठन-पाठन पर ब्रेक लगा हुआ है। ऑनलाइन सुविधा शुरू हो जाने पर छात्रों को काफी फायदा मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
With the 'Mera Mobile, Mera Vidyalaya' app, students will now be able to study online from home

Post a Comment