कोरोना के संक्रमण को रोकने को लागू लॉकडाउन में कई परिवारों को दो जून की रोटी जुटाने में परेशानी हो रही है। दैनिक भास्कर फाउंडेशन ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों के लिए आगे आया। फाउंडेशन नेे बुधवार को 11 मोहल्लों के जरूरतमंद सैंकड़ों परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी। एक ओर जीरोमाइल के मीराचक गांव में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री दी तो दूसरी ओर निगम के वार्ड-18, 19 और 34 के जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया। विक्रमशिला कॉलोनी, रामसर, मंदरोजा, काजवलीचक, परबत्ती, जरलाही और चम्पानगर में भी जरूरतमंदों को राशन दिए। इस सहयोग से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों को बड़ी राहत मिली। सभी परिवारों को 5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 लीटर सरसों तेल, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 1 साबुुन मिला तो उनके चेहरे पर खुशी की झलक नजर आई। आपदा की इस घड़ी में दैनिक भास्कर ने भास्कर फाउंडेशन के जरिए देश के 12 राज्यों के 40 शहरों में 1 लाख जरूरतमंद परिवारों तक एक सप्ताह का राशन पहुंचाने का फैसला लिया है। भास्कर परिवार के इस अभियान में भागलपुर समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों के लोग भी तेजी से जुड़ते जा रहे हैं।

मदद को उठे हाथ तो चेहरे पर लौटी खुशी


रामसर की ललिता देवी चाैका-बर्तन कर अपने घर के नाै सदस्याें का पेट पालती हैं। पति किराये पर रिक्शा लेकर चलाते हैं। अभी दोनों काम बंद हैं। एक सप्ताह से खाने का संकट था। इस सहयोग ने उनके परिवार के चेहरे पर खुशियां ला दी। जरलाही के शैलेंद्र हरि सफाई का काम करते हैं। उसकी प|ी चौका-बर्तन कर करती थी। 7 सदस्याें का परिवार लाॅकडाउन में अार्थिक संकट में फंसा। सफाईकर्मी को जो पैसे मिले, वह बीमारी में लिए कर्ज में खत्म हो गए। इस सहयोग ने उन्हें राहत दी। मंदराेजा की विधवा गीता देवी अकेली हैं। उनकी संतान नहीं है। रिश्तेदार भी नहीं हैं। अकेले पूजा-पाठ कर अपना पेट पालती थी पर अभी मंदिराें व घराें में भी पूजा-पाठ बंद है। नकद जाे थाेड़े बहुत थे, वह भी खर्च हाे गए। राशन मिला तो राहत मिली।

भोजन सामग्री वितरण में इनका रहा योगदान


भास्कर फाउंडेशन की ओर से राशन सामग्री के वितरण में भागलपुर पुलिस के साथ जेबीजे, कैम्प बिहार ने भागीदारी की। एसएसपी अाशीष भारती की बनाई पुलिस सहायता सेल के हेड डीएसपी मुख्यालय-1 ओम प्रकाश अरुण, सार्जेट मेजर राम एकबाल प्रसाद यादव, थानेदार राजरतन, पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष दशरथ यादव, पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष सुमेश कुमार, मंत्री रामू रविदास, कोषाध्यक्ष विकेश पटेल, संयुक्त मंत्री राजीव कुमार ने सामग्रियां बांटीं। जेबीजे से डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, मोंटी जोशी, कैम्प बिहार से पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर ने सहयाेग दिया। डॉ. अशोक कुमार आलोक, कुमार नवीन, वीरेंद्र कुमार, संजीव शर्मा, चंद्रशेखर आजाद, अमित खाजू, सूरज, बिट्टू, मिट्ठू चुन्ना,संतोष, राजीव ने भी सहयोग दिया।

जरूरतमंदों को राशन वितरण करते माेंटी जाेशाी।

रामसर की ललिता देवी को राशन देतीं प्रीति शेखर।

मीराचक में राशन बांटते सार्जेंट मेजर राम एकबाल प्रसाद यादव व अन्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - lived in the lockdown the family was fascinated by roti bhaskar foundation distributed ration
Bhagalpur News - lived in the lockdown the family was fascinated by roti bhaskar foundation distributed ration
Bhagalpur News - lived in the lockdown the family was fascinated by roti bhaskar foundation distributed ration

Post a Comment