बड़ी खंजरपुर की अनाथ तीन बहनों को जिला प्रशासन ने एक हफ्ते का राशन सामग्री उपलब्ध कराया है। जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत ने एक हफ्ते का चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला, आलू-प्याज, नमक, चीनी, चायपत्ती बहनों में बड़ी बहन गौरी को प्रदान किया। सीओ ने कहा, सूखा राशन का अभी उपयोग नहीं करना। अभी कैंप चल रहा है, वहां से रोज पका भोजन तीनों पहर का उपलब्ध करा दिया जाएगा। सीओ ने बताया कि इन बच्चियों का राशनकार्ड बनवा दिया जाएगा। सीओ ने खुद के खर्च पर इन बच्चियों के लिए नए कपड़े भी दिए। बता दें कि दो दिन से भूखी बच्चियों ने गुरुवार को पीएमओ को फोन कर आपबीती सुनाई थी। इसके बाद मदद मिली।
अनाथ बच्चियों को नए कपड़े देते सीओ सोनू भगत।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق