बड़कागांव में रविवार की शाम में दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में छह लोग घायल हो गए। इनमें प्रथम पक्ष से मंजूर आलम, मुर्तुजा आलम व चांद मोहम्मद है। जबकि दूसरे पक्ष से शमसाद आलम, शमशेर आलम व मगरुल निशा शामिल है। घायलों का इलाज भगवानपुर पीएचसी में कराया गया। वहां से मंजूर आलम,चांद मोहम्मद व मुर्तुजा आलम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। दोनों पक्ष ने पुलिस को आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
विद्युतकर्मी को पीटा, मामला दर्ज
भगवानपुर हाट| प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत सबस्टेशन को बंद करने को लेकर हुई मारपीट के मामले में विद्युत सबस्टेशन में कार्यरत एसबीओ विकास कुमार ज्वाला ने थाने में आवेदन देकर रामपुर दिघरी गांव के तारकेश्वर ठाकुर के पुत्र मनधन ठाकुर व धुरंधर राय के पुत्र अजित कुमार राय को आरोपित करते हुए कहा है कि रविवार की रात दोनों युवकों ने फोन पर सबस्टेशन को बंद करने को कहा। इसपर प्रधान सचिव के पत्र का हवाला देते हुए हमने इनकार किया तो दोनों सबस्टेशन पहुंच कर मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق