लॉकडाउन के कारण विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दिया गया। संस्थापक निदेशक डॉ. शंभू शरण सिंह के निर्देश पर ग्रुप के सभी स्कूलों की ओर से अलग-अलग तीन वेबसाइट जारी कर ई-पाठशाला व फिट इंडिया संबंधित लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया। बताया गया कि नर्सरी से 12वीं तक की ई-बुक, सिलेबस, असाइनमेंट की व्यवस्था कर बच्चों को सक्रिय रखने के लिए विभिन्न एप्स, एनसीईआरटी ई-बुक लिंक और ऑडियो विजुअल सपोर्ट सिस्टम, एनसीईआरटी ,यूट्यूब चैनल के माध्यम से यथासंभव मार्गदर्शन देकर बच्चों को सक्रिय रखने व स्वाध्यायी बनाने का प्रयास किया गया है।
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी बच्चों को पढ़ा रहें शिक्षक
विद्यालय में 25 से 30 किलोमीटर दूर से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। सभी के पास कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में प्राचार्यों की देखरेख में वर्ग शिक्षकों और वर्गानुसार बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पठन-पाठन की सुविधा, मार्गदर्शन और मॉनिटरिंग का प्रबंध किया गया है। विद्यालय के निदेशक डॉ. शंभू शरण सिंह ने कहा कि इस आपदा ने हमारे जीने और जीवन के अन्य गतिविधियों को व्यापक रूप से प्रभावित किया है। सीबीएसई ने विभिन्न कक्षाओं से संबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया है। जिसका पालन किया जा रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद स्कूल खुलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Online education being provided to the children of Vivekananda Group of Schools in Lockdown

Post a Comment