जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिलने के बाद शुक्रवार से सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा आम मरीजों के लिए चालू करना था। विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि शनिवार को सदर अस्पताल के ओपीडी भवन में ताला बंद था। मामले की सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह 10 बजे पहुंची दैनिक भास्कर की टीम ने पड़ताल किया तो मामला बिल्कुल सच निकला।
सदर अस्पातल की ओपीडी सेवा सुबह के 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलू रहता है। लेकिन 10 बजे तक ओपीडी के मेन गेट का ताला नहीं खुला था। कुछ मरीज गेट पर खड़ा होकर गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि ओपीडी का उतरी गेट खुला था। जहां से कुछ लोगों का आना जान लगा था। उतरी गेट से अंदर प्रवेश करने पर सदर अस्पातल का दवा वितरण केंद्र व रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला मिला जिसपर कर्मी ड्यूटी बजा रहे थे।

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रोहित कुमार, रंजू कुमारी व महताब आलम तैनात थे, लेकिन मेन गेट बंद होने के कारण रजिस्ट्रेशन के लिए कोई मरीज नहीं था। ओपीडी भवन में स्थित विभिन्न रोग विभग का कमरा बंद था न कोई कर्मी था नहीं चिकित्सक ही। गेट पर ड्यूटी कर रहे गार्ड से पूछने पर बताया कि इमरजेंसी में जांच वाले मरीजों यहां केवल दवा मिलता है। ओपीडी के कोई भी चिकित्सक या कर्मी अभी नहीं आ रहे है। हालांकि ओपीडी के इमरजेंसी वार्ड में कामेश्वर सिंह नामक स्वास्थ्य कर्मी तीन लोगों से बातचीत कर रहे थे।

प्रबंधक ने कहा-सभी रोगों का ओपीडी शुरू नहीं किया जा सका
सदर अस्पताल प्रबंधक संजीव मधुकर ने बताया कि चिकित्सक की कमी के कारण अभी सभी रोगों का ओपीडी शुरू नहीं किया जा सका है। केवल सामान्य रोग और महिला रोग ओपीडी शुरू किया गया है। शनिवार को ओपीडी में 54 मरीजों का इलाज हुआ है।

एचआईवी पीड़ित मरीज को नहीं मिली दवा

लॉक डाउन में रोहतास प्रखंड के अकबरपुर से सासाराम सदर अस्पताल पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें एचआईवी पीड़ित मरीज के लिए मंथली दवा लेनी थी। जिसके लिए सदर अस्पताल पहुंचा हूं। लेकिन जिस विभाग से दवा लेनी है उस विभाग में ताला बंद है। ऐसे में 60 किलोमीटर दूरी तय कर सासाराम पहुंचना बेकार हो गया। उक्त व्यक्ति की मानें तो ओपीडी खुला होने की सूचना मिलने के बाद ही दवा लेने पहुंचा था। मामले की शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों तक की गई लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा, ऐसे में मजबूरन वापस लौटना पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lock in OPD, manager claims OPD service has been operational for two days

Post a Comment