बिहार बोर्ड ने मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल 80.59% छात्र पास हुए। लगातार दूसरे साल 80% से अधिक रिजल्ट रहा। हालांकि पिछले चार सालों में यह पहला मौका है जब रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 0.14% घटा है। 2019 में 80.73% छात्र पास हुए थे। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या भी कम थी। 2019 में 16,35,070 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मंगलवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। साथ में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन तथा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोरमौजूद थे।

सिमुलतला का पांच साल बाद दबदबा खत्म
मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में टॉपर लिस्ट में 5 साल बाद सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई का दबदबा इस बार खत्म हो गया। टॉप 10 में सिर्फ 3 छात्र आ पाए हैं। हालांकि विद्यालय के सभी 115 बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। स्कूल टॉपर को 474 (94.80%) वहीं न्यूनतम अंक 366 (73.20%) रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
41 children in top-10, Himanshu Raj son of Rohtas farmer becomes Bihar topper

Post a Comment