मॉडल थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी संख्या में बीयर की बोतल जब्त की। इस क्रम में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस तस्करी के धंधे में शामिल और भी लोगों को पकड़ने में जुटी हुई है। मामले में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि मल्लाह मोहल्ले में भारी मात्रा में बीयर की खेप उतारी गई है। जिसकी निशानदेही पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवान त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी के लिए रवाना हुए। जहां संतोष मल्लाह के घर की तलाशी ली गयी।

जब पुलिस छापेमारी के लिए उसके घर गयी, तो तस्कर व उसके परिजनों ने पुलिस के काफी विरोध किया। लेकिन, पुलिसिया सख्ती के आगे उनकी एक न चल पाई। पुरुष व महिला जवानों ने घर का कोना-कोना छान मारा। जांच के क्रम में घर के विभिन्न कमरों से बीयर की बोतलें बरामद की गयी। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को हिरासत में लेते हुए बीयर की बोतलों को जब्त कर लिया। थाने में लाकर आरोपी संतोष मल्लाह से धंधे में जुड़े लोगों की जानकारी ली जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 500 एमएल की 157 पीस बीयर बरामद की है। आरोपी पर तस्करी व भंडारण को लेकर प्राथमिकी की गयी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
157 beer bottles kept hidden at home, businessman arrested

Post a Comment